जिसे सूरज-चाँद न देखें

बादशाह ने एक प्रश्न किया, 'वह क्या है, जिसे सूरज-चाँद भी नहीं देख सकते ?'

बारी-बारी सबसे प्रश्न पूछा गया । सभी दरबारियों ने अपनी-अपनी तरह उत्तर दिए ।

किसी ने बताया खुदा, किसी ने भगवान तो किसी ने रूह । बादशाह, किसी के उत्तर से संतुष्ट नहीं हो सके । सभी के उत्तर गलत थे ।

अंत में बीरबल से पूछा गया । वह विनम्रता के साथ बोले, जिसे सूरज और चाँद नहीं देख सकते हैं वह चीज है, अंधकार ।

बादशाह प्रसन्नता से खिल उठे । उत्तर सही था ।