किस्मत देखिए

पार्क में तीन बुजुर्ग बैठकर अपने अपने बेटों की तारीफ कर रहे थे।

पहला बुजुर्ग : मेरा बेटा बड़ा ही मेहनती है।

उसने अपने कैरियर की शुरूआत एक कार कंपनी

में कार धोने के काम से की।

किस्मत देखिए कि आज वो उसी कंपनी का मालिक है और

अभी हाल ही में उसने अपने एक दोस्त को चार कारें तोहफे में दी हैं।

दूसरा बुजुर्ग बोला -अजी मेरा बेटा तो और ज्यादा मेहनती है।

उसने एक शेयर ब्रोकर की

कंपनी में खाना परोसने के काम से कैरियर शुरू किया और

किस्मत देखिए अब वो उसी

कंपनी का मालिक है।

हाल ही में उसने अपने एक दोस्त को एक करोड़ रुपए के शेयर उपहार में दिए हैं।

तीसरा बुजुर्ग काफी देर से सुन रहा था।

वह बोला - अजी मेरा बेटा तो कतई मेहनती नहीं,

उसने अपनी जिंदगी के बेहतरीन साल दोस्तों के साथ गुजार दिए।

लेकिन किस्मत देखिए,

अभी हाल ही में उसके एक दोस्त ने उसे चार कारें तोहफे में दी

और एक दोस्त ने एक करोड़ के शेयर दे दिए।