नर्क और स्वर्ग मैंनेजर

मरने के बाद एक इंजीनियर को जब नर्क भेज दिया गया तो

उसने वहां

मेहनत करके सड़के, शौचालय, नालियां और एयरकंडीशनर आदि कि व्यवस्था कर दी।

इस पर स्वर्ग के मैंनेजर ने नर्क के मैंनेजर को फोन किया।

स्वर्ग का मैंनेजर - इस इंजीनियर को बाहर निकालो।

नर्क का मैंनेजर - नहीं।

स्वर्ग का मैनेजर - जैसा कहता हूं, वही करो।

नहीं तो मैं तुम्हें भगवान की अदालत में घसीटूंगा।

नर्क का मैंनेजर - कोई बात नहीं।

देख लूंगा। सारे वकील तो मेरे यहां हैं।