मां को नहीं मिला नेपाल

नेपाल कहां है ?

बच्चा स्कूल से लौटा तब उसका मुंह उतरा हुआ था उदास दिख रहा था।

मैंने उसे पूछा," क्या हुआ तुम उदास क्यों हो ?"

बच्चे ने कहा उसे आज जियोग्राफी के टेस्ट में 0 मार्क्स मिले हैं क्योंकि वो सवाल का जवाब नहीं दे पाया।

ऊपर से टीचर ने भी मुझे खूब डाटा।

मां ने बच्चे से पूछा," पहले सवाल क्या था वो तो बताओ ?" बच्चे ने कहा," नेपाल कहां है ?"

मां ने बेटे को सांत्वना देते हुए कहा," तुम चिंता मत करो, हम जल्दी ही नेपाल कहां है ?

पता कर लेंगे और फिर तुम्हारे टीचर को प्रिंसीपाल से डांट खिलवाएंगे।"

मां ने पहले भारत का नक्शा देखा लेकिन उसे उसमें कहीं नेपाल नजर नहीं आया।

फिर माने अपने राज्य का और बाद में जिले का भी नक्शा देखा मगर उसे उस में कहीं भी नेपाल नहीं मिला।

फिर मां ने बच्चे से कहा नेपाल जरूर यही कहीं पास में ही होगा क्योंकि हमारा वॉचमैन नेपाली है

और वह साइकिल से हर दिन हमारे यहां नौकरी के लिए आता है!!!