हेनरी की नई रेस कार

हेनरी नामक एक छोटा - सा लड़का था , लेकिन वह अच्छा लड़का नहीं था ।

उसके दोस्त भी यह बात जानते थे , क्योंकि वह अक्सर सबको सताता था ।

रोजाना कोई - न - कोई दोस्त उसके मजाक का शिकार बनता रहता था ।

हेनरी को ऐसा करने में बड़ा आनंद आता था ।

जब कोई दोस्त उसकी शिकायत करने की कोशिश करता , तो वह दौड़कर अपने मॉम और डैड के पास चला जाता ।

वे उससे बहुत प्यार करते थे , इसलिए उसकी शिकायत सुनने को तैयार नहीं होते थे , क्योंकि वह उन लाडला बेटा था ।

एक दिन हेनरी ने नई रेसिंग कार खरीदने की जिद पकड़ ली ।

अभी कुछ दिन पहले ही उसे वैसी कार खरीदकर दी गई थी ।

अतः उसके मॉम और डैड ने पुनः रेसिंग कार दिलाने से मना कर दिया ।

उन पर उसके रोने और चिल्लाने का भी कोई असर नहीं हुआ ।

अचानक हेनरी को एक उपाय सूझ गया ।

उसकी सहपाठिनी एलिस को उसकी मम्मी ने कैंडी खरीदने के लिए पैसे दिए

थे । उसने सोचा कि वह एलिस को मूर्ख बनाकर उससे पैसे ले लेगा ।

तब रेसिंग कार खरीदी जा सकती है । उसने एलिस को एक पत्र भेजा ।

पत्र में लिखा था कि वह उसका पुराना दोस्त है , जिसे पैसों की जरूरत है ।

उसने एलिस से पास वाले जंगल में आने को कहा ।

हेनरी अपने दोस्तों के साथ वहीं छिपकर एलिस का इंतजार करने लगा ।

जब एलिस वहां आई , तो उसने दौड़कर उससे पैसे छीन लिए ।

फिर वह तत्काल अपने दोस्तों के साथ वहां से भाग गया ।

एलिस जंगल में अकेली खड़ी जोर - जोर से रोती रही ।

हेनरी ने उन पैसों से अपनी मनपसंद कार खरीदी ।

फिर वह कार लेकर जंगल की ओर निकल गया , ताकि वहां आराम से अकेले खेल सके ।

लेकिन शीघ्र ही चारों ओर अंधेरा छा गया । वह खेलते हुए एक घने जंगल में पहुंच गया ।

तभी उसकी कार एक खड्ड में जा गिरी ।

जब हेनरी कार लेने के लिए आगे बढ़ा , तो खड्ड के भीतर से किसी ने उसकी बांह पकड़ ली ।

जब हेनरी ने खुद को छुड़ाना चाहा , तो

वह साया उसे देखकर हंसने लगा । उसकी बाजू दुख रही थी ।

हेनरी ने मदद के लिए पुकारना चाहा ।

तभी उसने देखा कि आसपास से अनेक साये , अपनी बाजुएं फैलाए उसकी ओर चले आ रहे हैं ।

हेनरी जमीन पर गिर पड़ा । वह दुख और पीड़ा से निढाल हो गया था ।

उसे एहसास हो रहा था कि वे सब मिलकर उसका गला घोंट देंगे और वह कभी अपने घर वापस नहीं जा सकेगा ।

शायद उसे उसके बुरे कामों की सजा मिल रही है ।

तभी हेनरी को एक जानी - पहचानी आवाज सुनाई दी ।

वह आवाज एलिस की थी । एलिस की आवाज सुनते ही सारे साये कहीं ओझल हो गए ।

हेनरी एलिस के पैरों पर गिरकर उससे अपने किए की माफी मांगने लगा ।

एलिस ने उसे माफ कर दिया ।

जब हेनरी घर पहुंचा , तो दूसरे बच्चों ने उसकी बात पर यकीन नहीं किया ।

वे सब मिलकर उसका मजाक उड़ाने लगे ।

लेकिन हेनरी ने निश्चय कर लिया था कि वह आज के बाद कभी किसी के साथ भद्दा मजाक नहीं करेगा ।

उसे एक सबक मिल गया था ।