1) गुलाब सबसे पुराने फूलों में से एक है
2 आप गुलाब खा सकते हैं
3 इनकी सुगंध का प्रयोग परफ्यूम में किया जाता है
4 गुलाब अमेरिका का राष्ट्रीय फूल है
5 लाखों डॉलर में बिकने वाला सबसे महंगा गुलाब जूलियट गुलाब (Juliet Rose)है
रोज़ डे 7 फरवरी को प्रति वर्ष मनाया जाता है और यह वैलेंटाइन वीक की शुरुआत का प्रारंभ करता है।
रोज़ डे किसी भी विशेष क्षेत्र या देश से सीमित नहीं है; इसे दुनियाभर के लोग मनाते हैं।
रोज़ डे को प्रेम और स्नेह का प्रतीक माना जाता है।
रिश्ते को मजबूत बनाने के लिए प्रेमी जोड़े एक-दूसरे को गुलाब देते हैं।
रोज-डे कनाडा की रहने वाली एक बच्ची मेलिंडा की याद में मनाया जाता है। जिसे सिर्फ 12 साल की उम्र में ब्लड कैंसर हो गया था।
भारत के नई दिल्ली में स्थित "राष्ट्रीय रोज़ बगीच" (National Rose Garden) को दुनिया का सबसे बड़ा रोज़ गार्डन माना जाता है।