Hindi Story - Hindi Kahani
Story In Hindi - Hindi Kahaniya
हिन्दी कहानी एक रचना है, जो जीवन के किसी एक अंग या मनोभाव को प्रदर्शित करती है । कहानी सुनने, पढ़ने और लिखने की एक लम्बी परम्परा हर देश में रही है; क्योंकि यह मन को रमाती है और सबके लिए मनोरंजक होती है। आज हर उम्र का व्यक्ति कहानी सुनना या पढ़ना चाहता है यही कारण है कि कहानी का महत्त्व दिन-दिन बढ़ता जा रहा है। हर कहानी का अपना एक अलग उद्देश्य होता है कुछ कहानियाँ हमे कोई सिख प्रदान करती है, कुछ हमे मनोरंजन कराती है, कुछ जीवन के संघर्ष के बारे में बताती है तो कुछ हमे धार्मिक बातों की ओर ले जाती है ।
यहाँ मैंने भी कुछ कहानियों का संग्रह विभिन्न भागों में वर्गीकृत करके किया है जो आपके लिए रोचक (Interesting) हो सकती है। कई प्रसिद्ध कहानियों का संग्रह है ये वेबसाइट ।