भूत-प्रेत में विश्वास पीढ़ियों से भारत के लोगों के दिमाग में गहराई से जुड़ा हुआ है और यह आधुनिक तकनीक और वैज्ञानिक विकास के युग में अभी भी बना हुआ है। भूत-प्रेत लोककथा और संस्कृति में अलौकिक प्राणी होते हैं जो किसी मृतक की आत्मा से बनते हैं। भूत या प्रेत के बारे में बहुत से लोगों के बहुत से किस्से सुन होंगे आपलोग, यहाँ भी कुछ भूत-प्रेत की कहानियाँ का संग्रह है जो काफी रोचक है, एक बार जरूर पढ़े। भूत की कहानियां के एक विशाल संग्रह।