गौतम बुद्ध एक श्रमण थे। जिनके शिक्षाओं पर बौद्ध धर्म का प्रचलन हुआ। गौतम बुद्ध अपने विवाह के उपरांत ही अपने पुत्र और पत्नी को त्याग कर संसार को जरा, मरण ,दुख से मुक्ति दिलाने के मार्ग की तलाश एवं सत्य दिव्य ज्ञान की खोज में रात में राजपाट छोड़कर चले गए। वर्षों की कठोर तपस्या के बाद बोधगया में बोधि वृक्ष के नीचे उन्हें ज्ञान की प्राप्ति हुई, और वे सिद्धार्थ गौतम से गौतम बुद्ध बन गए।
गौतम बुद्ध से संबंधित सभी कहानियाँ जो आपके जीवन को सही तरीके से जीने का मार्गदर्शन दे सकती है।