- माखन चोरी करके जो खाये मुरली की धुन पे सब को नचाये वह हैं कृष्ण ।
_________________________________
- मन को अपना नेत्र बानवे उसके सब संकट कट जावे जहा न मित्र न और सहाये वह धैर्य बस महा उपाय ।
_________________________________
- नारायणा अंत भी तुम अनन्ता भी तुम और निर्बल-सबल सबके नाथ हो तुम।
_________________________________
- हे राम जी आप जग के स्वामी जगपाल हो
आप हो भोर विष्णु आप ही रात हो।
_________________________________
- यह गाथा महाबलि हनुमत की रच कर लीला राम भगत की
जय जय रघु नन्दन राम जय जय महाबलि हनुमान।
_________________________________
- भगवान से जुड़ने का सर्वोत्तम मार्ग ‘ध्यान’ और ‘प्रार्थना’ हैं इन्हे ज़रूर अपनाये ।
_________________________________
- भगवान से निराश कभी मत होना, संसार से आशा कभी मत करना।
_________________________________
- प्रभु के सामने जो झुकता है, वह सबको अच्छा लगता है,
लेकिन जो सबके सामने झुकता है, वह प्रभु को भी अच्छा लगता है।
_________________________________
- शायद मेरे पास सब कुछ नहीं पर ईश्वर ने मुझे वो सब दिया है, जिसकी मुझे जरुरत है। मैं इसके लिए ईश्वर का आभारी हूँ।
_________________________________
- भगवान ने हमें दो हाथ सिर्फ ‘प्रार्थना’ नही बल्कि ‘प्रयत्न’ करने के लिए भी दिए हैं ।
_________________________________
- हरे कृष्ण हरे कृष्ण, कृष्ण कृष्ण हरे हरे ॥ हरे राम हरे राम, राम राम हरे हरे ॥
_________________________________
- मन तुलसी का दास हैं, वृन्दावन हो धाम,
साँस-साँस में राधा बसे, रोम-रोम में श्याम ।
_________________________________
- देवो के देव, महादेव आपसे हैं विनती,
मेरी भी हो, आपके ख़ास भगतो में गिनती।
_________________________________
- इतना सच्चा हो हमारा विश्वास,
हमारे हृदय में ” श्री राम” सदा करे वास
_________________________________
- नियत अच्छी हो तो, भक्ति भी सच्ची होती हैं,
भगवान हर हृदय में हैं, घरो में रखने की जरूरत नही होती हैं।
_________________________________
- शिव से ही श्रृष्टि हैं, शिव से ही शक्ति हैं,
अति आनन्द सिर्फ़ शिव भक्ति हैं।
_________________________________
- कहने की जरूरत नही, आना ही बहुत हैं,
शिव भक्ति में तेरा शीश झुकाना ही बहुत हैं।
_________________________________
- जो कुछ हैं तेरे दिल में, सब उसको ख़बर हैं,
बन्दे तेरे हर हाल पर भगवान् शिव की नज़र हैं।
_________________________________
- शिव उठत, शिव चलत, शिव शाम-भोर है !
शिव बुध्दि, शिव चित, शिव मन विभोर है !!
_________________________________
- भक्तो को चिंता नही होती हैं काल की,
क्योकि उन पर कृपा होती हैं महाकाल की।
_________________________________
- शिव शंकर को जिसने पूजा उसका ही उद्धार हुआ,
अंत काल को भवसागर में उसका बेड़ा पार हुआ ।
_________________________________
- जो डूबते हैं महाकाल की मस्ती में,
चार चाँद लग जाती हैं उनकी हस्ती में।
_________________________________
- ना पैसा लगता हैं ना ख़र्चा लगता हैं,
राम-राम बोलिए बड़ा अच्छा लगता हैं ।
_________________________________
- एक ही नारा एक ही नाम
जय श्री राम जय श्री राम।
_________________________________
- जय हो हृदय में बसे नन्द लाल की,
जय हो हृदय में बसे बाल गोपाल की।
_________________________________
- हृदय में “शिव” करे सदा वास,
मंगलमय हो सबके काज।