पर्स में शिव जी का तस्वीर क्यों था

एक बार एक 50 साल का व्यक्ति बस में जा रहा था ।

बस में उसका पर्स किसी ने चुरा लिया । व्यक्ति ने बस कंडक्टर से कहा भाई मेरा पर्स किसी ने चुरा लिया ।

कंडक्टर को एक पर्स मिला।

उसने उस व्यक्ति को बताया की उसे एक पर्स मिला तो है पर ये कैसे मान लिया जाये की यह पर्स तुम्हारा ही है ।

उस व्यक्ति ने बताया की पर्स में एक भगवान् शिव (Lord Shiv ) की फोटो लगी है . कंडक्टर ने कहा भगवान् शिव ( Lord Shiv ) की फोटो तो किसी के भी पर्स में लगी हो सकती है ।

व्यक्ति ने बताया की इस फोटो के पीछे बहुत लम्बी कहानी है ।

कंडक्टर ने पूछा कैसी कहानी व्यक्ति ने बताया की यह पर्स बहुत ही पुराना है जब में 14 साल का था तो इस पर्स में मैं अपनी फोटो लगता था

और उसे देखकर बहुत खुश होता था की में कितना स्मार्ट हु।

फिर जब मेरी शादी हुई तो मेरी पत्नी की फोटो पर्स में लग गयी और बार बार फोटो देखकर सोचता की मेरी पत्नी कितनी अच्छी है ।

फिर कुछ सालो बाद मेरे बच्चे हुए तो बच्चों की फोटो पर्स में आ गयी।

बच्चे बड़े हुए सब अपने अपने काम पर निकल गए और में अकेला रह गया ।

तब मुझे भगवन की याद आई .और तब फिर मैंने भगवान् शिव की फोटो अपने पर्स में लगायी ।

मैंने पुरे जीवन अपना प्यार बदलता रहा ।

कभी अपने से , कभी पत्नी से , कभी बच्चों से और सब मुझे छोड़ गए अब एक भगवान् ही मेरे साथ हैं ।

जिन्हे मैंने पुरे जीवन याद तक नहीं किया ।

कंडक्टर ने पर्स व्यक्ति को दे दिया ।

दोस्तों ऐसा हम सभी के साथ होता है जब कभी हमारे जीवन में कोई बढ़ी समस्या आती है तभी हमें भगवान् की याद आती है ।

अपने जीवन में नियम बनकर अगर हम भगवान् को याद करते हैं तो हमारा जीवन आसान हो जाता है।