संता सिंह (प्रीतो से)- जानती हो, जितनी देर में मैं एक सांस लेता हूं,
उतनी देर में देश में एक नया बच्चा जन्म लेता है।
प्रीतो (आश्चर्य से)- हाय राम, तब तुम अपनी यह हरकत छोड़ क्यों नहीं देते ?
देश की आबादी पहले से ही इतनी बढी हुई है।
संता (प्रेमिका से) - तुम्हें संगीत का शौक है ?
प्रेमिका (संता से)- हां।
संता (प्रेमिका से)- कौन-सा वाययंत्र बजाती हो ?
प्रेमिका (संता से)- ग्रामोफोन।
एक सरदारजी एक 25 मंजिला भवन की छत पर बैठे थे, तभी एक आदमी हांफता हुआ आया और कहने लगा कि संतासिंह आपकी पोती मर गई।
सरदारजी ये खबर सुनकर बहुत हताश हो जाते हैं और बिल्डिंग से कूद पड़ते हैं।
जब वो 20वीं मंजिल तक पहुंचते हैं तो उन्हें ख्याल आता है कि उनकी तो कोई पोती ही नहीं है।
10 वीं मंजिल आने पर ध्यान आता है कि उनकी तो शादी ही नहीं हुई है और जैसे ही जमीन पर गिरने वाले होते हैं कि खयाल आता है कि उनका नाम तो संतासिंह है ही नहीं।
एक बेरोजगार युवक नौकरी के लिए एक कंपनी के मैनेजर के पास गया
और बोला - सर आप मुझे महीने के एक लाख रुपए वेतन, एक फ्लैट, एक कार दे सकते हों
तो मैं नौकरी के लिए तैयार हूँ।
मैनेजर बोला- मैं आपको दो लाख रुपए वेतन, दो कार, दो फ्लैट दूँगा।
यह सुनकर युवक बोला- सर, आप मजाक तो नहीं कर रहे हैं ?
मैनेजर ने कहा- श्रीमानजी, शुरुआत तो आपने ही की थी।
एक शराबी एयरपोर्ट के बाहर खड़ा था, तभी एक वर्दीधारी युवक वहाँ से गुजरा।
यह देखते ही शराबी ने कहा- अरे एक टैक्सी ले आ यार।
वर्दीधारी ने नाराज होते हुए कहा- 'दिखता नहीं, मैं पायलट हूँ, टैक्सी ड्राइवर नहीं।
यह सुन शराबी ने कहा- तो नाराज क्यों होते हो यार, एक हवाई जहाज ही लाओ, उसी में चलते हैं।
दो दोस्त स्कूल देर से पहुँचे तो टीचर ने उनसे कहा - विजय, तुम लेट क्यों आए ?
विजय- मेरे पाँच रुपए रास्ते में गिर गए थे तो मैं उन्हें हूँढ रहा था।
टीचर- और अजय तुम देर से क्यों आए ?
अजय- क्योंकि मैं विजय के पाँच रुपए के ऊपर खड़ा था।