पागलखाने के तीन पागलों का मनोचिकित्सक द्वारा टेस्ट लिया ला रहा था।
इस टेस्ट में पास होने के बाद उन्हें घर भेजा जाना तय था और फेल होने पर उन्हें अगले पांच साल तक और पागलखाने में ही रखा जाना था।
डॉक्टर उन्हें एक सूखे स्विमिंग पुल पर ले गया।
पहले से कहा, चलो कूदो।'
वह कूद पड़ा और उसके दोनों हाथ टूट गए।
फिर दूसरा भी कूदा और उसने दोनों टांगे तुड़वा लीं।
जब डॉक्टर ने तीसरे पेशेंट से कूदने को कहा तो उसने कूदने से इनकार कर दिया।
डॉक्टर ने उसे मुबारकबाद दी और कहा कि तुम बिल्कुल ठीक हो और घर जा सकते हो।
अब यह बताओ कि तुमने कूदने से मना क्यों कर दिया ?
तो उसका जवाब था, “मुझे तैरना नहीं आता।!