एक सुप्रसिद्ध अभिनेत्री जब बूढ़ी हो गई तो वह इमारत की सबसे ऊपर वाली मंजिल पर फ्लैट लेकर रहने लगी।
खास बात यह थी कि इमारत में लिफ्ट नहीं थी।
एक दिन उसका कोई प्रशंसक मंजिलो की सारी सीढियां चढ़कर हांफता हुआ उसके फ्लैट तक पहुंचा।
घंटी की आवाज सुनकर बूढ़ी अभिनेत्री ने जैसे ही दरवाजा खोला।
उस प्रशंसक ने हांफते हुए पूछा- आपने इतनी ऊंचाई पर फ्लैट क्यों लिया।
'भला क्या करती ?
इस उम्र में यही एक तरीका रह गया था।
दरअसल मैं चाहती हूं कि जब मेरे प्रशंसक मुझसे मिलने आएं तो उनका दिल मेरे लिए जोरो से धड़क रहा हो।'
बूढी अभिनेत्री ने जवाब दिया।