एक 85 साल की बूढ़ी औरत एक बस में चढ़ती है।
हर सीट पर पहले से कोई न कोई बैठा हैं।
बूढ़ी एक नौजवान लड़के के सीट के नजदीक जाकर खड़ी हो जाती हैं।
तकरीबन 5 मिनट तक खड़ी रहने के बाद भी जब वो लड़का बूढ़ी को बैठने के
लिए सीट ऑफर नहीं करता तो वो उस लड़के को गुस्से से घूरने लगती हैं।
बूढ़ी को इस तरह से घूरता देख लड़का उससे पूछता है - क्या मै आपकी कोई मदद कर सकता हूं ?
बूढ़ी - हा, तुम देख रहे हो मैं यहां काफी देर से खड़ी हूं लेकिन तुम इतने बेशर्म हो की तुमने मुझे बैठने के लिए अब तक अपनी सीट नहीं दी!
लड़का - क्या आप मुझे कोई खास वजह बता सकती है कि मैं भला क्यों अपनी सीट आपको दे दू ?
बूढ़ी - एक नहीं में कई वाजिब वजह बताती हूं।
1. मै 85 साल की हूं।
2. मेरा एक पैर तकरीबन लकवा मार गया है।
3. मेरे पति कि अभी अभी मौत हुई है।
4. तुम अभी जवान हो तुम खड़े होकर भी सफर कर सकते हो।
और भी है मगर क्या तुम एक भी वजह बता सकते हो मुझे सीट ना देने की ?
लड़का - माफ कीजिए माजी मेरे पास इतने कारण तो नहीं है बस एक ही है कि में ड्राइवर हूं और ये ड्राइवर की सीट है!!