मजेदार चुटकुले

***** हंसी के पिटारे *****

रेल के डिब्बे में एक सज्जन ने अपने सामने वाले व्यक्ति को चुपचाप बैठे देखकर बातचीत करने के इरादे से कहा- भाई साहब आपका रूमाल नीचे गिर गया है।

इस पर उस व्यक्ति ने कहा- मेरा रूमाल गिर गया है,

इससे आपको क्‍या मतलब ?

आपका कोट सिगरेट से जल रहा है, पर मैंने तो कुछ नहीं कहा।

****************

पति- कैसी हो जान... तुम मुझे मिस कर रही होंगी, तो सोचा कॉल कर लूं... पत्नी- इतना ही प्यार आ रहा था तो लड़ाई क्यों की सुबह-सुबह...? पति चुप... थोड़ी दे...सोचने के बाद मन में ही बोला: यार ये तो घर का नंबर लग गया ..

****************

शराबी (अजय से ) - शराब से ज्यादा नुकसान तो पानी ने पहुंचाया है।

अजय (शराबी से)- नहीं भाई, आप गलत कह रहे है।

शराबी (अजय से)- क्यों भाई साहब, कया पिछले साल बाढ़ से हजारों लोग मरे नहीं थे ?

****************

एक छाताधारी सैनिक से उनके अफसर ने पूछा, 'तुमने कितनी बार हवाई जहाज से छलांग लगाई है।'

'केवल एक बार।' सैनिक ने उत्तर दिया।

"लेकिन तुम्हारे सर्विस रिकाई में तो पन्द्रह बार लिखा हुआ है।'

'शेष चौदह बार तो मुझे धकेला गया था।' सैनिक ने कहा।

****************

जज (अभियुक्त से)- तुम्हारी पहली पत्नी की मात कार दुर्घटना से हुई थी,

जबकि दूसरी पत्नी जहर खाकर मर गई। ऐसा क्‍यों हुआ ?

अभियुक्त (जज से)- दूसरी पत्नी कार चलाना नहीं जानती थी।

****************

दो दोस्तो में किसी बात पर तू-तू-मैं-मैं हो गई।

एक दोस्त दूसरे से बोला -

'मैं अपनी बेइज्जती कराने यहां नहीं आया हूं।'

दूसरे ने कहा- 'तो आमतौर पर आप कहां जाते है ?

****************

युवा फिल्‍म अभिनेता (प्रेमिका से) आज तक मुझसे शादी के सैकड़ों

निवेदन किए जा चुके है।

प्रेमिका (अभिनेता से)- अच्छा, किस-किस ने निवेदन किया ?

अभिनेता (प्रेमिका से) - 'मेरे मम्मी और डैडी ने।' अभिनेता मुस्कराते हुए

बोला।

****************

जज (चोर से) - तुम्हारी जेब में जो कुछ है, उसे निकालकर मेज पर रख दो।

चोर (जज से)- यह तो सरासर नाइंसाफी है हुजूर।

माल का आधा-आधा होना चाहिए।

बबलू (मम्मी से) - मम्मी प्लीज ये रस्सी अपनी जीभ से काट दो।

मम्मी (बबलू से) - बेवकूफ रस्सी जीभ से कैसे कट सकती है ?

बबलू (मम्मी से) - क्‍यों ?

कल ही तो पापा कह रहे थे कि आपकी जुबान कैची की तरह चलती है।

****************

मोहन (बॉस से) - सर मुझे अपनी बीबी के काम में हाथ बंटाना है।

इसलिए मुझे छुट्टी चाहिए।

बॉस (मोहन से) - छुट्टी बिल्कुल नहीं मिलेगी।

मोहन (बॉस से) - धन्यवाद सर, मैं जानता था कि मुसीबत में आप ही मेरी मदद करेगे।

****************

एक औरत (राह चलते एक लड़के को सिगरेट पीते देखकर बोलती है) क्या

तुम्हारे मां बाप को पता है कि तुम सिगरेट पीते हो ?

लड़का (औरत से) कया आपके पति को पता है कि

आप सड़क चलते किसी भी अजनबी से बात करती है ?

****************

प्रेमी (प्रेमिका से) - तुम कितनी भोली हो कया तुम मेरी आखाशेएं में मेरे

दिल का हाल नहीं पढ़ सकती ?

प्रेमिका (प्रेमी से) - प्रेमिका ने शरारत भरे लहजे में कहा क्‍या तुम्हें पता नहीं कि मैं अनपढ़ हूं।

****************

दुकानदार (कारीगर से)- क्या राय साहब के घर के

दरवाजे की घंटी ठीक कर आए ?'

कारीगर (दुकानदार से) - कैसे करता ?

मैं काफी देर तक घंटी बजाता रहा,

पर किसी ने दरवाजा ही नहीं खोला।'

****************

चित्रकार (ग्राहक से)- 'साहब, मैं बेगम साहिबा की

ऐसी तस्वीर बनाऊंगा, जो बोल उठेगी।'

ग्राहक (चित्रकार से)- “माफ करो भाई,

इसने तो वैसे ही नाक में दम कर रखा है।

अगर इसकी तस्वीर भी बोलने लगेगी,

तो जीना मुश्किल हो जाएगा।'

****************

बेटे को हाथो के बल घर में घुसते देखकर

बाप (बेटे से)- “बेवकूफ! यह क्या कर रहा है ?

बेटा (बाप से)- आपकी आज्ञा का पालन कर रहा हूं5, पापा।

आपने कहा था न, अगर तू फेल हो गया,

तो घर में कदम नहीं रखने दूंगा।

मालिक (नौकर से ) - देखो मैं बाजार जा रहा हूं तुम दुकान का ध्यान रखना।

अगर कोई व्यक्ति आकर कोई ऑर्डर दे तो उसे पूरा करना।'

कुछ देर के बाद मालिक आया तो

उसने नौकर से पूछा, 'कोई आया था ?'

नौकर (मालिक से)- 'जी हां आया था।

उसने कहा कि दोनो हाथ ऊपर उठाकर कोने में खड़े हो जाओ।

मैंने ऑर्डर मान लिया और वह गल्‍ल्ला उठाकर चला गया।

**********

लड़की देखने गए एक परिवार के सामने लड़की के गुणो की प्रशंसा की जा रही थी-

'हमारी लड़की की आवाज कोयल जैसी है,

उसकी गर्दन मोरनी जैसी है,

चाल हिरणी जैसी है और स्वभाव में गऊ जैसी है।'

इस पर लड़के ने कहा- 'जी इसमें कोई इंसानी गुण भी है क्या ?

**********

वकील (गवाह से)- तुम गीता पर हाथ रखकर कहो,

जो भी कहोगे सच

कहोगे, इसके सिवा कुछ भी नहीं कहोगे।

गवाह (वकील से)- नहीं वकील साहब, मैं गीता पर हाथ नहीं रखूंगा।

मुझे डर लगता है।

वकील - क्यों भई, गीता पर हाथ रखकर तुम्हें तो कसम खानी ही पड़ेगी।

गवाह - वकील साहब, दो वर्ष पूर्व मैंने पड़ोस में रहने वाली सीता पर हाथ रखा था

तो मुझे तीन साल की जेल की हवा खानी पड़ी थी।

अब कही गीता पर हाथ रखने पर मुझे उम्र कैद न हो जाये।

**********

एक पुलिस वाले ने रात के वक्त एक शराब पिए व्यक्ति को रोका और पूछा कहां जा रहे हो ?

व्यक्ति - मैं नशे से होने वाले नुकसान पर एक लेक्चर सुनने जा रहा हूं।

इस वक्त इतनी रात गए किसका लेक्चर है ?

पुलिस वाले ने पूछा।

व्यक्ति - मेरी पत्नी और सास का।'

**********

मैंनेजर ने अपने एक कर्मचारी के पिता को बुलाकर कहा- आपका लड़का

ऐसे काम कर रहा है, जैसे दस वर्ष से नौकरी कर रहा हो।

कर्मचारी के पिता ने पूछा- क्‍या वह इतने कम दिनो में ही अच्छा काम

करना सीख गया है ?

'जी नहीं, वह इतना अधिक आलसी हो गया है। मैंनेजर ने जवाब दिया।

**********

शराबी (अजय से ) - शराब से ज्यादा नुकसान तो पानी ने पहुंचाया है।

अजय (शराबी से)- नहीं भाई, आप गलत कह रहे है।

शराबी (अजय से)- क्यों भाई साहब,

कया पिछले साल बाढ़ से हजारों लोग मरे नहीं थे ?

**********

बॉस (स्टैनो से)- आज तुम फिर आधे घंटे देर से आयी।

क्या तुम्हें मालूम

नहीं कि यहां पर काम कितने बजे से शुरू होता है।

स्टैनो (बॉस से)- मालूम नहीं सर दरअसल मैं

जब भी यहां आती हूं लोगो

को काम करते हुए ही पाती हूं।