हँसने वाली कहानियाँ

एक फौजी अफसर ने मेज पर रखे हुए बिस्कुट के डिब्बों की तरफ इशारा करते हुए अपने सिपाहियों से
कहा - जवानो, इन पर इस तरह टूट पड़ो, जैसे लडाई में दुश्मन पर टूटते हैं।
यह सुनते ही सिपाही बिस्कुटों पर टूट पड़े और उन्हें खाने में जुट गए। लेकिन एक सिपाही कुछ
बिस्कुट खाता, कुछ अपनी जेब में रखता जा रहा था। अफसर ने उसे देख लिया।

पूछा - नौजवान, ये क्या कर रहे हो?

दुश्मनों को कैदी बना रहा हूं सर- जवान ने जवाब दिया।

सेना का एक जवान अपने अधिकारी से आठ दिन की छुट्टी माँगने गया तो अधिकारी ने उसे टालने
की गरज से कहा 'जाओ पहले दुश्मन की सेना का एक टैंक ले आओ

दूसरे दिन जवान सचमुच दुश्मन का एक टैंक लेकर आ गया, इस पर अधिकारी ने आश्चर्य में भरकर
पूछा ये तुमने कैसे किया?

इसमें कौन सी बड़ी बात है, जवान ने सरलता से कहा जब उन्हें आठ दिन की छुट्टी चाहिए होती है तो
वे हमसे टैंक ले जाते हैं।

डैडी-एक किशोर ने पूछा- "अगर मैं कार चोरी कर लूं तो क्या होगा?
"तो तू जेल जाएगा और क्या होगा?- पिता ने उत्तर दिया।

किशोर सकपकाया, हकबकाया, उसने बेचैनी से पहलू बदला और फिर बोला-'डैडी, मेरी गैरहाजिरी में
आप कार की सवस वगैरह तो कराते रहोगे न?

मम्मी (राजू से) : बेटे, टिकट लगा कर चिट्ठी को लेटर बाक्स में डाल आए हो न?
राजू : मम्मी, टिकट खरीदने की जरूरत ही नहीं पड़ी।
मम्मी : क्यों?

राजू : क्योंकि लेटर बाक्स की ओर कोई देख नहीं रहा था इसलिए मैं ने बिना टिकट लगाए चिट्ठी उस
में डाल दी।
एक बड़ा-सा कुत्ता एक छोटे से बच्चे के मुंह और हाथ को चाटने लगा। उससे एक साल बड़ा भाई मारे डर
के चीखने लगा।

मां ने अंदर से पूछा-कुत्ते ने काटा तो नहीं?

बेटे ने जवाब दिया-नहीं अभी तो चख रहा है।

प्रेमिका से भेंट होने पर प्रेमी बोला - आज मैं अपने ड्राइवर की छुट्टी कर रहा हूं। उसने मुझे तीन बार
मौत के मुंह में पहुंचा दिया।

छोड़ो प्यारे। प्रेमिका ने कहा - उसे एक मौका और दो बेचारा बीबी बच्चों वाला है।

एक आदमी ने अपनी उम्र, आय आदि का ब्यौरा देते हुए अखबार में विज्ञापन दिया, पत्नी चाहिए।

जवाब में उसके पास दो सौ से अधिक पुरुषों के पत्र आए। उन्होंने लिखा था, मेरी ले जाएं।