संता सिंह एक बार ट्रक लेकर कहीं जा रहे थे।
रास्ते में उनका ट्रक खराब हो गया।
संता ने ट्रक ले जाने के लिए एक दूसरे ट्रक की व्यवस्था की और अपने ट्रक को खींचकर गैराज ले जाने लगे।
रास्ते में एक ढाबे पर बंता सिंह दिखाई दिए।
बंता, संता सिंह को ट्रक ले आते देख जोर-जोर से हंसने लगा।
संता ने गुस्से में पूछा, अबे कभी तूने ट्रक नहीं देखा क्या ?
ट्रक तो देखा है, लेकिन ऐसा पहली बार देखा है कि दो ट्रक मिलकर एक रस्सी को ले जा रहे हैं।
बंता ने जवाब दिया।