यह कहानी एक बिजनेस कॉलेज की है जिसमें अभी-अभी नए एडमिशन हुए हैं।
इसी बिजनेस स्कूल में शहर की सबसे रईस लड़की जिसका
नाम रानू है उसने भी एडमिशन लिया।
कॉलेज में रानू के पिताजी ट्रस्टी भी हैं इसलिए रानू का एक अलग ही रुतबा कॉलेज में है।
रानू के लिए अलग से पार्किंग है जिसमें कोई गाड़ी नहीं लगा सकता चाहे वह कॉलेज का प्रिंसिपल ही क्यों ना हो।
बचपन से ही अधिक पैसा होने की वजह से रानू थोड़ी घमंडी और जिद्दी है पर रानू का दिल अंदर से बहुत साफ है।
देखने में रानू बहुत ही सुंदर है और फैशन में भी सबसे आगे है।
कोई भी लड़का रानू से बात करने से पहले दस बार सोचता है।
रानू न किसी को ज्यादा भाव देती है और ना किसी से बात करती है।
कुछ घंटे के लिए कॉलेज आती है और अपनी लग्जरी कार बैठ के वापस चली जाती है।
जितने लोग कपड़े नहीं बदल पाते उससे ज्यादा वह कार बदलती है।
दो-तीन महीने ऐसे ही गुजर जाते हैं।
सब लोग अपने पसंद के हिसाब से दोस्त बना लेते हैं तभी एडमिशन होता है राहुल का।
राहुल बहुत सीधा-साधा लड़का जो अपनी साइकिल पर कॉलेज आता है।
और पहले ही दिन अपनी साईकिल रानू की पार्किंग में रख देता है।
रानू अपनी जगह पर साइकिल रखी देख गुस्से से आग बबूला हो जाती है और साइकिल पर गाड़ी चढ़ा देती है
और क्लास के अंदर जाकर चिल्लाती है आखिर किसकी हिम्मत हुई मेरी जगह पर साइकिल रखने की ?
राहुल उठता है और बड़ी विनम्रता से करता है
जगह का तो मुझे पता नहीं पर साइकिल लेकर तुम्हें ही आया हूं।
रानू कहती है – तुम्हारी साइकिल का कचूमर बन गया है अब आगे से ध्यान रखना।
अगले दिन राहुल वही साइकिल ठीक करवा कर फिर से वही जगह रख देता है।
इस बार रानू का गुस्सा सातवें आसमान पर होता है।
इस बार रानी साइकिल पर गाड़ी नहीं चढ़ाती बल्कि गाड़ी में साइकिल बांधकर कहीं फेक आती है।
रानू को अपनी हरकत पर बुरा तो लगता है पर वह कॉलेज के सामने खुद को इतना
मासूम साबित नहीं करना चाहती और अपनी झूठी अकड़ में राहुल पर चिल्लाती है और
कहती है मैं तुम्हें कॉलेज से निकलवा दूंगी ,तुम जानते नहीं मैं कौन हूं ?
राहुल मुस्कुरा कर कहता है तुम मुझसे इतना डर गई हो कि कॉलेज से बाहर निकालने चली हो ,
चलो फिर भी मैं तुमको चैलेंज देता हूं।
तुम यह कोशिश करके देख लो अगर तुमने मुझे कॉलेज से निकलवा दिया तो जो तुम कहोगे मैं वो करूंगा
गुस्से में लाल रानू अपने पापा को कॉल करती है और कहती है राहुल नाम का एक
लड़का मुझे बहुत परेशान कर रहा है।
कल तक मुझे वह कॉलेज से बाहर चाहिए।
अगले दिन रानू जब कॉलेज पहुंचती है तो देखती है वहीं टूटी साइकिल फिर उसकी पार्किंग में रखी है
और राहुल क्लास में बैठा है।
आज रानू के गुस्से का हिसाब ना था।
राहुल को देखकर उसने बोला आखिर तुम्हें अंदर आने किसने दिया।
तुम्हें तो मैंने कॉलेज से बाहर निकलवा दिया था।
अरे किसने बोला तुमसे कि मुझे कॉलेज से बाहर निकलवा दिया ,
जाओ प्रिंसिपल से मिल लो शायद वह बता दें कि मैं कॉलेज से बाहर हूं कि नहीं।
रानू गुस्से में प्रिंसिपल के ऑफिस जाती है और वहां से अपने पापा को कॉल लगाती है।
प्रिंसिपल और उसके पापा रानू को यह समझाते हैं कि राहुल का एडमिशन कैंसिल नहीं हो सकता
शायद तुमको कोई गलतफहमी हुई है। राहुल बहुत ही होनहार लड़का है।
रानू अपने पापा से पूछती है आखिर ऐसा क्यों है कि राहुल का एडमिशन कैंसिल नहीं हो सकता उसके पापा बताते हैं
मैं कॉलेज का ट्रस्टी जरूर हूं पर उसके एडमिशन के लिए एजुकेशन मिनिस्टर ने कॉल किया था।
वह लड़का साधारण जरूर है पर उसकी पहुंच बहुत ऊपर तक है।
राहुल से हारकर रानू कॉलेज जाना छोड़ देती है ,
कुछ दिन ऐसे ही गुजर जाते है।
तभी रानू को एक मैसेज आता है जिसमें लिखा होता है हारकर भागने वाले कमजोर होते हैं
और हार का सामना करने वाले ही कुछ बन पाते है।
यह मैसेज राहुल ने किया था।
राहुल ने कड़वा सच रानू को लिखकर भेजा था जिसको उसने स्वीकार किया और अगले दिन वह कॉलेज गई तो उसने देखा वहां पर वह साइकिल नहीं है।
यह देखकर वह बहुत खुश हुई और क्लास में पहुंचकर राहुल को दोस्त निगाहों से देखा।
राहुल पढ़ने में बहुत होशियार नहीं था पर वह जो भी सवाल ठीक है कुछ पूछना
उसके जवाब देने में टीचर के पसीने निकल जाते , टीचर किताबी ज्ञान पढ़ाते पर
राहुल रियल लाइफ के सवाल पूछता जिसके जवाब किसी टीचर के पास नहीं होते।
रानू राहुल की इस बात से बहुत इंप्रेस हो गई थी।
राहुल एक अलग ही लड़का था जिसको न पैसों से फर्क पड़ता था ,ना कंफर्ट से फरक पड़ता था।
वह एक ही टी शर्ट हफ्ते भर पहन कर आता था।
धीरे-धीरे रानू और राहुल की दोस्ती हो जाती है।
राहुल की दोस्ती ने रानू को पूरा बदल दिया था उसका घमंड और दिखावा पूरा बदल गया था।
रानू भी अपने कपड़े रिपीट करने लगी।
रानू पूरी तरह से राहुल को फॉलो करने लगी।
रानू ने यह महसूस किया कि उसको राहुल से बेइंतहा मोहब्बत हो गई है।
रानू ने अपने और राहुल के बारे में बहुत सोचा पर वह यह सोचकर रुक जाती कि राहुल के पास कुछ भी नहीं है
और उसके पास सब कुछ है पर आज उसके प्यार ने सारी हदें पार कर ली थी।
रानू ने राहुल को पूरे कॉलेज के सामने प्रपोज कर दिया और अपने दिल की बात कही।
राहुल भी रानू से प्यार करता था पर राहुल ने बहुत कुछ ऐसा था जो रानू से छुपाया था।
राहुल कोई साधारण लड़का नहीं बल्कि खुद से बना हुआ एक बहुत बड़ा बिजनेसमैन था।
बहुत कम उम्र में ही उसने पढ़ाई के साथ बिजनेस शुरू किया था और बड़े-बड़े बिजनेसमैन को अपने पीछे छोड़ दिया।
राहुल का बिजनेस कई करोड़ों का था।
राहुल तो बस अपनी पढ़ाई पूरी करने के लिए कॉलेज में आया था इसलिए शायद वह इतना अलग था।
राहुल ने रानू को सारी सच्चाई बता दी और यह शर्त भी रखी अगर वह उसके साथ रिलेशनशिप में रहना चाहती है
तो उसको भी साधारण जिंदगी ही देनी पड़ेगी जब तक कॉलेज पूरा नहीं हो जाता
और तब तक वह किसी को यह भी नहीं पता सकती कि मैं कितना बड़ा बिजनेसमैन हूँ।
जानू ने एक पल भी नहीं सोचा और राहुल को हा कर दिया क्यों की उसको अब
कोई फर्क नहीं पड़ता था कि राहुल अमीर है या गरीब उसको तो बस प्रेम हो गया था।
राहुल भी रानू से बहुत प्यार करता था और दोनों एक साथ खुशी-खुशी रहने लगे।