एक युद्ध में, एक सैनिक अपने जख्मी दोस्त को अपने क्षेत्र में लाने की कोशिश कर रहा था।
उसके कप्तान ने कहा, “ वो अब किसी काम का नहीं! तुम्हारे दोस्त को मरना होगा।”
लेकिन सैनिक फिर भी जाता है और अपने दोस्त को वापिस लेके आता है।
दोस्त का मृत शरीर देखकर, कप्तान कहता है, “मैंने तुमसे कहा था की अब यह किसी काम का नहीं, वह मर चूका है।” तभी वह सैनिक नम आखो से जवाब देता है, “नहीं सर, यह मेरे लिए बहुत कीमती है…
जब मैंने उसे ढूंढा तब मेरे दोस्त ने मुझे देखा, मुस्कुराया और उसने अपने अंतिम शब्द कहे :
“मै जानता था की तुम जरुर आओगे”
जीवन में सच्चे दोस्त, जब आपको उसकी जरुरत होती है तब हमेशा आपके साथ रहते है। एक हमारा दोस्त ही होता हैं जो हमारी दिल की बातो को जान लेता। हर मुसीबत में साथ देता हैं। चाहे पूरी दुनिया अपने विपरीत कड़ी हो लेकिन दोस्त हमेशा अपने साथ खड़ा होता हैं ।