एक बार बादशाह ने अपने दरबार में प्रश्न किया कि झूठ और सच में कितना अंतर होता हे ?
इस प्रश्न को सुनकर सभी आश्चर्य में पड़ गए।
बादशाह ने सबसे अंत में बीरबल से ही पूछा, 'तुम बताओ।'
“बादशाह, झूठ और सच में सिर्फ चार अंगुल का अंतर है।'
बादशाह मुस्करा दिए। परंतु बादशाह के कान भरने वाले दरबारी बादशाह से बोले, 'यह
उत्तर सही नहीं हो सकता।' “गलत साबित करो।' बादशाह ने कहा।
अब वे फिर चुप। बादशाह ने बीरबल से कहा, 'बीरबल, अब तुम झूठ-सच का अंतर स्पष्ट करो।'
'जहाँपनाह! झूठ और सच में अधिक नहीं, सिर्फ चार अंगुल का अंतर है।
क्योंकि कानों सुना हुआ झूठ और आँखों देखा अकसर सच होता है। आँखों और कानों में कुल चार ही अंगुल का अंतर होता है।'
बादशाह बेहद खुश हो गए थे और अन्य दरबारियों के मुँह लटक गए थे।