एक दिन बादशाह ने बीरबल से पूछा,
'पान सड़े घोड़े अड़े, विद्या बिसर जाए, अंगारों पर रोटी जले, बताओ कोई उपाय,
अर्थात् पान क्यों सड़ता है, घोड़ा क्यों अड़ता है, विद्या कैसे लोप हो जाती है, अँगारे पर रोटी क्यों जलती है ?'
इसका उत्तर सिर्फ तीन शब्दों में बताओ। बीरबल ने तुरंत उत्तर दिया, 'फेरा नहीं था।' बादशाह, 'साफ-साफ बताओ।'
बीरबल बोले, 'जहाँपनाह! पान न फेरने से सड़ जाता है।
घोड़ा फेरे बिना अड़ियल हो जाता है।
बिना दोहराए विद्या लोप हो जाती है।
अंगारों पर फेरे बिना रोटी जलकर राख हो जाती है।'