आडवाणी प्रजापति - पुलुगा

अंडमान निकोबार की लोक कथाएँ

पुलुगा अपनी पत्नी के साथ पत्थरों के एक बड़े घर में आसमान में रहता है । उसकी पतली का रंग हरा है । उनके बहुत से बच्चे हैं । बेटियाँ आसमान के देवदूत हैं। बेटे पिता की हर आज्ञा का पालन करते हैं । सबको बनाने वाला पुलुगा सबके लिए समान है । वह अमर है। वह खुश रहे तो सब ठीक-ठाक रहता है ।

अगर वह नाराज हो जाए तो हर चीज को नष्ट कर डालता है ।