एक बार अकबर ने दरबारियों से पूछा, "मैंने देखा है कि जब आप किसी
कुछ देते हैं तो, देने वाले का हाथ, लेने वाले के हाथ से ऊपर होता है।
क्या आप कोई ऐसी घटना जानते हैं जिसमें इससे उल्टा होता है ?"
सभी ने कहा, "नहीं, ऐसा कोई तरीका नहीं है।" लेकिन बीरबल असहमत थे।
बीरबल बोले, "जब आप किसी को तम्बाकू देते हैं तो लेने वाला देने वाले की खुली हथेली में ऊपर से उठाता है।" शिक्षा : कई बार किसी नियम की जानकारी आवश्यक होती है। यह भी आवश्यक होता है कि हमें किसी स्थान के रीति-रिवाज पता हो ताकि वहां के व्यक्तियों के साथ काम करते समय आपको कोई परेशानी न हो।