अकबर ने एक बार बीरबल से पूछा, "उसने इतनी बुद्धि कहां से प्राप्त की है ?"
बीरबल बोले : "मूर्खों से। मैं उनके कार्यों को देखता हूं और उनकी गलतियों को न दोहराने की कोशिश करता हूं।
इस प्रकार, मैं
समझदार और समझदार हो गया।हमारे आसपास काफी मूर्ख हैं जिनसे हमें बुद्धि मिल सकती है।
इस कहानी से शिक्षा : दूसरों की गलतियों और अनुभवों से सीखना काफी सस्ता और कामयाब तरीका है जबकि अपनी ही गलतियों को दोहराना महंगा पड़ सकता है।