कुएँ का पानी

अकबर बीरबल कहानी - Akbar Birbal Kahani

एक बार अकबर के दरबार में एक किसान व उसका पड़ोसी शिकायत लेकर पहुंचे।

किसान ने अपने पड़ोसी की तरफ इशारा करते हुए कहा, "जहांपनाह, मैंने इससे एक कुआँ ख़रीदा था, और अब यह हमसे पानी की कीमत भी मांग रहा है।"

"यह ठीक है, जहांपनाह", पड़ोसी बोला।

मैंने इसे कुआँ बेचा था न कि पानी।"

बादशाह ने बीरबल को झगड़ा सुलझाने को कहा।

बीरबल ने पड़ोसी से पूछा, "तुमने कहा कि तुमने किसान को कुआँ बेचा था।"

इसलिए कुआँ तो किसान का है, लेकिन तुमने अपना पानी उसके कुएँ में रखा।

क्या यह सही है ? तो, इस मामले में तुम्हें पानी रखने का किराया देना होगा या फिर सारा पानी एक साथ निकालना पड़ेगा।"

पड़ोसी समझ गया कि उसकी चालाकी अब नहीं चलेगी।

उसने जल्दी से माफी मांगी और चला गया।

शिक्षा : यदि आप लोगों को उनके अधिकार की देते तो हम पराजित हो सकते हैं। ऐसे में आपके हाथ से वह भी जा सकता है जो अधिकारस्वरूप आपका हो सकता है। अतः कोई भी समझौता करते समय उसके सभी पहलू साफ होने चाहिए ताकि बाद में कोई परेशानी न हो।