बादशाह अकबर ने सुना कि कोई ज्योतिष शेखी बघारता है कि उसकी भविष्यवाणी कभी झूठी नहीं हो सकती।
उसे सजा देने के लिए दरबार में बुलाया गया।
अकबर ने उस व्यक्ति से पूछा, “तुम कहते हो कि तुम भविष्य बिल्कुल सही बताते हो।
तो मुझे बताओ कि तुम्हारी मृत्यु कब होगी ?"
वह आदमी बोला, "मुझे अपनी पत्रिका देखनी पड़ेगी, आप मुझे एक घंटे का समय दीजिए।"
ज्योतिषी अपनी पत्रिकाएं देखने की बजाय बीरबल के पास पहुंचा, बीरबल ने उसे बताया कि उसे क्या कहना है ?
दरबार में लौटकर, ज्योतिषी ने घोषणा की कि उसकी मृत्यु बादशाह से तीन दिन पहले होगी।
अकबर को उसकी बात पर भरोसा नहीं था लेकिन अपनी मृत्यु के डर से उन्होंने उसे बिना किसी नुकसान के भेज दिया।
शिक्षा : इससे हमें यह शिक्षा मिलती है कि यदि आप कुछ पाना चाहते हैं तो सबसे पहले डर को दूर करना सीखें और फिर शांत दिमाग से काम करें। यदि ज्योतिषी अपनी मृत्यु की कोई और तारीख बताता तो बादशाह उसे गलत साबित करने के लिए उसे मृत्युदंड दे देते।