पिस्सू और बेचारा खटमल

Pissoo aur Bechara Khatmal - पिस्सू और बेचारा की कहानी

एक खटमल एक राजा के पलंग में रहता था।

एक पिस्सू शयनकक्ष में आया और खटमल से बोला, “मैंने कभी किसी राजा का खून नहीं पिया।

आज तुम्हारे साथ मैं भी राजा का खून पिऊँगा।"

खटमल ने जवाब दिया, “तुम प्रतीक्षा करना।

मेरा पेट भर जाने के बाद ही तुम्हारी बारी आएगी।

तब तुम अपना पेट भर लेना।” पिस्सू सहमत हो गया।

इस बीच, राजा शयनकक्ष में आ गया।

बेसब्र पिस्सू अपने पर नियंत्रण नहीं कर पाया।

राजा के सोने पहले ही उसने उसका खून चूसना शुरू कर दिया।

पिस्सू के काटने से राजा पलंग पर उठकर बैठ गया।

उसने अपने सेवकों को बुलाकर पलंग की अच्छी तरह से जाँच-पड़ताल करने को कहा।

राजा के सेवकों ने पलंग को बहुत ध्यान से देखा।

पिस्सू तो धीरे से पलंग के अंधेरे कोने में खिसककर छिप गया लेकिन खटमल उन्हें दिख गया।

उन्होंने खटमल को मार डाला।