क्रूर पक्षी धनेश

Kroor Pakshee Dhanesh | क्रूर पक्षी धनेश पंचतंत्र की कहानी

एक धनेश पक्षियों का राजा था।

वह बहुत अन्यायी और क्रूर था।

सभी पक्षियों ने उसकी जगह बुलबुल को अपना राजा बनाने का निश्चय किया।

उल्लू बे कहा, "मेरे पास एक योजना है।"

उसकी योजना के अनुसार, उल्लू और अन्य पक्षियों ने धनेश से एक मोटी डाली तोड़ने को कहा।

उसने अपनी मज़बूत चोंच डाली पर मारी लेकिन डाली को कोई नुकसान नहीं हुआ।

तब, उल्लू ने एक और मोटी डाली की ओर इशारा किया और बुलबुल से उसे तोड़ने को कहा।

सबको हैरानी में डालते हुए बुलबुल ने उस डाली को तोड़ दिया।

सबने उसे राजा बना दिया।

वास्तव में, कठफोड़वा ने काफी दिनों से उस डाली को चोंच मार-मारकर खोखला कर दिया था।

ऐसे में उस डाली को तोड़ने के लिए हल्के से बल की ही आवश्यकता थी।

बस इसी का लाभ बुलबुल ने उठाया और डाली तोड़ दी थी।