कौओं की कहानी

Kauaa Ki Kahni | कौओं पंचतंत्र की कहानी

एक समुद्र के किनारे एक कौआ अपनी पत्नी के साथ रहता था।

“यह बहुत अच्छी जगह है,” कौए की पत्नी समुद्र में नहाते हुए प्रसन्नतापूर्वक बोली।

तभी एक भारी लहर आई और उसे पानी में बहा ले गई।

“अरे! मेरी पत्नी को समुद्र की लहर बहा ले गई,” कौआ रोने लगा।

उसका रोना सुनकर सारे कौए वहाँ आ गए।

एक बुजुर्ग कौए ने सलाह दी, "चलो, इस समुद्र का पानी खाली कर डालते हैं और कौए की पत्नी को बचाते हैं।

हमारे सामने यह समुद्र कुछ भी नहीं है।

हमें इससे डरने की आवश्यकता नहीं है।

अब सारे कौए अपनी चोंचों से पानी भरकर समुद्र को खाली करने में जुट गए और घमंड के साथ गाने लगे'हम में है बड़ा दम।

हम अपने साथी को बचाएँगे और बहादुरी की मिसाल कायम करेंगे।'

कौओं का गाना सुनकर समुद्र को बहुत क्रोध आ गया।

उसने एक विशाल लहर भेजी और सबको पानी में बहा ले गया।

अपने से शक्तिशाली शत्रु को चुनौती देने में समझदारी नहीं है।