शेर और अन्य जानवर

एक शेर ने सोचा कि अगर सारे जानवर उसकी सहायता करें तो वह बेहतर तरीके से शिकार कर सकेगा।

उसने एक दिन कई जानवरों का एक दल बनाया और उसकी सहायता से एक मोटे बारहसिंघे का शिकार कर लिया।

शिकार के बाद शेर ने कहा कि वह बारहसिंघे के शरीर को तीन भागों में बाँट देगा ताकि सब लोग उसे खा सकें।

बारहसिंघे के तीन टुकड़े करने के बाद उसने सबसे बड़ा हिस्सा ले लिया और बोला, “मैं जंगल का राजा हूँ, इसलिए इस बड़े हिस्से पर मेरा अधिकार है।"

इसके बाद उसने एक और हिस्सा ले लिया और बोला, “यह मेरे शिकार करने में लगी मेहनत के बदले है।”

अंत में, तीसरे हिस्से की ओर इशारा करते हुए वह बोला, “देखो, अब यह तीसरा हिस्सा है। तुम लोगों में से जिसमें हिम्मत हो, वह मुझसे इसे छीनकर दिखाए।"

इतना सुनते ही सारे जानवर वहाँ से भाग खड़े हुए और शेर तीसरा हिस्सा भी खा गया।