एक बगीचे में एक आडू और एक सेब आपस में बहस कर रहे थे।
दोनों अपने आपको अधिक सुंदर बता रहे थे।
दोनों अपनी बात पर अड़े थे।
उन्होंने निर्णय के लिए खुली बहस करने का निश्चय किया।
दोनों फलों के बीच तीखी बहस होने लगी।
बगीचे के सारे फल उनकी बातें सुन रहे थे।
तभी पास की झाड़ी से एक काली बेरी
ने अपना सिर उठाया और चिल्लाकर बोली, “तुम लोगों की बहस बहुत हो चुकी है।
हमें नहीं लगता कि तुम लोगों का फैसला हो पाएगा।
इस बहस से कुछ भी हासिल होने वाला नहीं है।
अपने मतभेद भुलाकर हाथ मिलाओ और फिर से दोस्त बन जाओ।
शांति से रहने का यही एक तरीका है।”
ऊँचे स्वर में झगड़ने से कोई लाभ नहीं होता ।