एक लोमड़ी और एक गधे के बीच अच्छी दोस्ती थी।
एक दिन दोनों ने साथ में शिकार के लिए जाने का निश्चय किया।
दोनों जंगल में घूम रहे थे, तभी उन्हें कुछ दूरी पर एक शेर दिखा।
उन्हें समझ में आ गया कि अब भागने का समय नहीं है और बचने का कोई और उपाय करना होगा।
डरते-डरते लोमड़ी उस शेर के पास गई और उसको समझाने की कोशिश करने लगी।
" अगर तुम मुझे छोड़ देने का वचन दो,
तो मैं गधे को मूर्ख बनाकर तुम्हारे पास ले आऊँगी,” उसने धीमे स्वर में कहा ।
शेर उसकी बात सुनकर बहुत प्रसन्न हुआ और उसकी पीठ थपथपाते हुए बोला,
“बहुत अच्छा। मुझे तुम्हारी योजना पसंद आई।”
लोमड़ीं तुरंत जाकर गधे को शेर के पास ले आई और शेर ने उसे वहीं पर मार डाला।
गधे का शिकार करने के बाद शेर लोमड़ी पर भी
झपट पड़ा और उसे भी मारकर खा गया ।
धोखेबाज़ के साथ हमेशा बुरा ही होता है।