एक कछुए ने सोचा कि अगर वह आकाश में उड़ पाता तो कितना अच्छा होता!
चिड़ियों को देखकर वह तरह-तरह की कल्पना करता रहता।
उसने एक बाज को बुलाया और उसे समुद्र की धन-दौलत देने का प्रस्ताव किया।
कछुआ बोला, “बदले में तुम्हें मुझे उड़ना सिखाना पड़ेगा।”
बाज ने जवाब दिया, “दोस्त, उड़ना तुम्हारे लिए ख़तरनाक हो सकता है।”
हालाँकि कछुए ने बाज की बात पर ध्यान नहीं दिया ।
न चाहते हुए भी बाज कछुए को आकाश में ले गया।
काफी ऊँचाई पर पहुँचने के बाद उसने कछुए को समझाया,
“अपनी टाँगें फैलाओ और तैयार हो जाओ। अब उड़ जाओ।"
यह कहकर बाज ने कछुए को वहीं छोड़ दिया।
कछुआ कुछ भी कह पाता, उसके पहले ही वह आकाश से गिर पड़ा और ज़मीन पर पड़ी चट्टान से टकरा गया।
प्रकृति में हर जीव अलग तरह का होता है और
किसी दूसरे जीव की नकल करने की कोशिश नहीं करनी चाहिए ।