एक छोटे से शहर में एक किसान अपनी पत्नी के साथ रहता था । उनके पास बहुत थोड़ी-सी जमीन थी ।
वे उस पर खेती करके फसल को बाजार में बेचते थे । इससे उन्हें थोड़े-से पैसे मिलते थे ।
एक बार वे दोनों दीपावली पर घर की सफाई कर रहे थे । तभी उनको लकड़ी के एक पुराने डिब्बे के पीछे से चाँदी का एक सिक्का मिला ।
वे दोनों बहुत खुश हुए । उन्होंने उससे अच्छे बीज और खाद खरीदी ।
इस बार उनके यहाँ बहुत अच्छी फसल हुई ।
अगली दीपावली पर वे फिर सफाई कर रहे थे । तब उन्हें एक और चाँदी का सिक्का मिला ।
इस बार उन्होंने दो बैल खरीदे, जिससे की खेत जोतने में आसानी हो ।
बैलों के साथ काम जल्दी और अच्छा हो जाता था । इस बार फसल पहले से भी ज्यादा अच्छी हुई । अब उनके पास काफी पैसे हो गए थे ।
दीपावली फिर आई । एक बार फिर सफाई करते समय उनको चाँदी का एक सिक्का मिला ।
इस बार उन्होंने तय किया की एक बकरी खरीदी जाए । सिक्के से उन्होंने एक अच्छी-सी बकरी खरीदी जो कि बढ़िया दूध देती थी ।
अब वे खुश-खुशी रहते थे । खेती अच्छी होती थी । धीरे-धीरे उन्होंने कुछ और जमीन भी खरीद ली थी । उनके पास बैल थे खेत जोतने के लिए । अब बकरी भी थी जो दूध देती थी ।
दीपावली फिर आई । सफाई करते समय एक बार फिर उन्हें चाँदी का एक और सिक्का मिला । इस बार उन्होंने उस सिक्के से एक बिल्ली खरीदी । एक सुंदर-सी सफेद बिल्ली ।
किसान की पत्नी बिल्ली को बहुत प्यार करती थी और रोज उसे दूध पिलाती थी । बिल्ली झट-से सारा दूध पी जाती थी ।
इसी तरह एक साल निकल गया । दीपावली फिर से आ गई । एक बार फिर उन दोनों ने सफाई की और उन्हें फिर से मिला चाँदी का एक सिक्का ।
उनके पास अब बहुत से पैसे थे । किसी चीज की कोई कमी नहीं नहीं थी । उनका एक सुंदर घर था, उनके पास बैल थे, एक बकरी थी, एक सुंदर बिल्ली भी थी ।
उन्होंने निश्चय किया किया कि इस सिक्के से वे अपने घर के बगीचे में कांच का एक पुल बनाएँगे ।
इससे उनका घर और भी सुंदर दिखाई देगा । उन्होंने कांच का एक छोटा-सा पल अपने घर के आगे बनवाया । अब वे ये देखना चाहते थे की पुल मजबूत है या नहीं ।
इसलिए उन्होंने खुद पुल पर चढ़ने से पहले बाकी सबको पुल के ऊपर से जाने को कहा ।
पहले बैल चढ़ा, पुल नहीं टुटा । फिर बकरी पुल के ऊपर से गई । पुल नहीं टुटा । लेकिन जैसे ही बिल्ली पुल चढ़ी, पुल टूट गया ।
पता है क्यों ? क्योंकि वह रोज खुशी-खुशी दूध पीती थी और जो रोज दूध पीते हैं, वो सबसे ज्यादा ताकतवर होते हैं - सबसे ज्यादा मजबूत !