में सबसे बलवान

नाना नानी की कहानियाँ

एक जंगल में बहुत सारे जानवर, पक्षी और अन्य जीव-जंतु रहते थे।

एक बार एक बडे-से पेड के नीचे वे सब इकटठे हुए।

आज उन्हें यह तय करना था कि सबसे ज्यादा शक्तिशाली कौन हे ?

सभी ने अपनी-अपनी खूबियाँ बतानी शुरू कीं। यह तय किया गया कि जिससे सभी जानवर डरते हों, वह होगा सबसे बलवान।

सबसे पहले शेर दहाड़ा- '

“मुझसे सब जानवर डरते हैं, मैं हूँ सबसे बलवान।'

'गर्र ..., में हूँ सबसे बलवान।' चीता बोला, 'मुझसे बचकर कोई भी भाग नहीं सकता।'

चील बोली, 'नहीं, नहीं सबसे बलवान मैं हूँ, मेरी तेज निगाह से कोई भी बच नहीं सकता।'

गिद्ध बोला, 'अपने तेज पंजों में में झट से किसी को भी दबोच

लेता हूँ। सब मुझसे डरते हैं।'

तब उल्लू ने कहा, 'देखो, मेरी बड़ी-बड़ी डरावनी आँखें। मुझे देखकर सब दूर भाग जाते हैं। सब मुझसे डरते हैं।'

इस पर हाथी बोला, 'मैं नहीं डरता, शायद छोटे पशु-पक्षी तुमसे डरते होंगे। मैं हूँ सबसे बड़ा और बलवान।'

तभी एक सियार आगे आया और बोला, “मुझसे सब दूर रहना चाहते हैं। डरते हैं सब मुझसे। मैं हूँ सबसे बलवान।'

यह सुनकर एक बंदर पेड से कूदकर नीचे आया और बोला, 'वह तो इसलिए कि तुम धूर्त हो।'

बंदर फिर से बोला, “मैं जानता हूँ कि बलवान कौन हे ?

'मैं हूँ ...” एक बारीक-सी आवाज आई। एक छोटी-सी चींटी सामने आकर हाथी से बोली- 'क्यों हाथी दादा, क्या में तुम्हारे कान में अपना घर बना सकती हँ ?'

हाथी बोला , “नहीं...।' और डर के मारे भाग गया।

बंदर फिर बोला, 'मैं जानता हूँ कौन है जिससे शेर भी डरता है, बताऊँ ?'

तभी एक मोटी-सी आवाज आई, “मैं और कौन ?

एक पिस्सू शेर के पास आकर बोला, 'शेर भैया, मुझे आपके घने बालों में रहना है, आ जाऊँ ?'

और शेर चीखा, “नहीं ...' और भाग गया।

तभी एक ततैया बाहर आया, 'ज ... मुझसे तो तुम सब डरते . हो। डंक मारने का बहुत मन कर रहा है, आ जाऊँ ?'

और सभी जानवर डरकर भाग गए।

इस तरह बंदर ने यह परिणाम निकाला, जिनसे सब डरते हैं वे हैं-

“चींटी, पिस्सू और ततैया ?

समझे भैया ?