किसी शहर में पीयर्स नामक एक लड़का अपनी मॉम के साथ रहता था ।
पीयर्स के पिता बहुत पहले चल बसे थे और उसकी मॉम ने दूसरा विवाह कर लिया था ।
लेकिन पीयर्स को अपना सौतेला पिता टॉम बिल्कुल पसंद नहीं था ।
टॉम , पीयर्स से बहुत प्यार करता था । उसे कई तरह के उपहार भी लाकर देता था ।
लेकिन जब उसे गुस्सा आता था , तो वह जानवरों की तरह चीखने - चिल्लाने लगता था ।
घर का सामान उठाकर बाहर फेंक देता था ।
पीयर्स ये सब सहन कर लेता था , लेकिन उसे टॉम के चेहरे से बहुत डर लगता था ।
टॉम अपने बड़े और तीखे दांतों तथा सिर से निकले दो सींगों के कारण बहुत डरावना दिखाई देता था ।
गुस्सा आने पर वह अजीब सी आवाजें निकालता था ।
कई बार ऐसा लगता था कि कोई भेड़िया या शेर गुस्से में दहाड़ रहा हो ।
टॉम नन्हे पीयर्स को दबोचकर चिल्लाता , “ तुम्हें मेरी बात सुननी ही होगी , वरना मैं सबकी हालत खराब कर दूंगा ।
तब सबसे ज्यादा चोट तुम्हारी मॉम को आएगी । "
पीयर्स को हमेशा इसी बात का डर लगा रहता था । उसे अपनी मॉम से बहुत प्यार था ।
वह यह सोचकर ही डर जाता था कि कहीं दुष्ट टॉम उसकी मॉम को ज्यादा चोट न पहुंचा दे ।
पीयर्स को प्रायः रात्रिकाल टॉम के डरावने सपने दिखाई देते थे ।
उसे लगता था कि टॉम राक्षस उसकी मॉम को मारने आ रहा है ।
पीयर्स अक्सर नींद में रोने लगता था । कई बार वह दिन में भी रो पड़ता ।
उसे लाल मिट्टी से पुतले बनाना पसंद था । प्रायः उसके आंसू भी लाल मिट्टी में मिल जाते थे ।
उसके द्वारा बनाए गए पुतलों को देखकर लगता था , मानो वे अभी बोल उठेंगे ।
एक दिन पीयर्स के लिए यह सब कुछ सहन करना बहुत कठिन हो गया ,
क्योंकि टॉम ने गुस्से में सिर्फ चीजें ही नहीं फेंकी थीं , बल्कि उसकी मॉम पर हाथ भी उठा दिया था ।
ऐसे में मॉम के माथे पर काफी चोट आई और वे रोने लगीं । पीयर्स भी उनके गले लगकर बहुत रोया ।
वह अभी छोटा था और अपनी मॉम की रक्षा के लिए कुछ नहीं कर सकता था ।
इसलिए वह भी रोने लगा । उसकी समझ में नहीं आ रहा था कि वह अपनी मॉम को टॉम के क्रोध से कैसे बचाए ?
उस दिन पीयर्स ने लाल मिट्टी के पुतले बनाते हुए सोचा , ' काश ! कुछ ऐसा हो जाए कि टॉम मुझे और मेरी मॉम को छोड़कर हमेशा के लिए कहीं चला जाए ।
' फिर वह रो रोकर भगवान से अपनी मॉम की रक्षा की प्रार्थना करने लगा ।
रात्रिकाल टॉम शराब के नशे में अपने घर वापस जाने के लिए अपनी कार के पास पहुंचा ।
अचानक उसे गुर्राने की आवाज सुनाई दी । उसने सिर उठाकर देखा ।
लाल मिट्टी का एक छोटा - सा पुतला जमीन से निकला और पर्वत के समान विशाल हो गया ।
वह एक ही पल में टॉम को निगल गया ।
अगले दिन लोगों को टॉम की लाश मिली , जो लाल मिट्टी में लिपटी हुई थी ।
शायद किसी ने टॉम को मारने के बाद उसे लाल रंग की मिट्टी में लपेट दिया था ।
इधर पीयर्स के लाल मिट्टी के पुतलों में से एक पुतला कम हो गया था ।
मगर यह बात वह कभी नहीं जान सका ।