वह दलदल रहस्यमयी घटनाओं के लिए जाना जाता था ।
उसमें रातो - रात खिलने वाले जादुई फूलों का आकर्षण भी कम नहीं था ।
वे बहुत सुंदर फूल थे ।
जो भी व्यक्ति उन्हें देख लेता , उनका दीवाना हो जाता ।
हालांकि उन तक पहुंचना आसान काम नहीं था ।
उस रहस्यमय दलदल के पास जाना सख्त मना था ।
ब्रायन एक स्कूल में पढ़ता था । वह अपने माता पिता का कहना नहीं मानता था ।
ब्रायन वही काम करता था , जो उसके मन में आता था ।
उसके माता - पिता चाहते थे कि वह ठीक से पढ़ाई करे , परंतु उसका मन स्कूल में नहीं लगता था ।
ब्रायन के दोस्त अच्छे नहीं थे । वे पढ़ाई छोड़ चुके थे , लेकिन कोई काम - काज नहीं करते थे ।
एक दिन ब्रायन और उसके दोस्तों के बीच यह शर्त लगी कि उस दलदल से जादुई फूल कौन ला सकता है ।
ब्रायन को रहस्यमय दलदल से बहुत डर लगता था ।
लेकिन वह नहीं चाहता था कि उसके दोस्त उसे डरपोक समझें ।
इसलिए उसने वहां जाने का फैसला कर लिया ।
शीघ्र ही ब्रायन दलदल के पास पहुंच गया ।
उसने दलदल में कदम रखा , लेकिन कुछ भी नहीं हुआ ।
वह दलदल में नहीं डूबा और न ही कोई राक्षस सामने आया ।
वह पूरे आत्मविश्वास के साथ फूलों की ओर बढ़ा ।
फिर उसने एक फूल तोड़ने की कोशिश की ।
तभी उसे एहसास हुआ कि उसने फूल तोड़ने के बजाय एक गुस्सैल सांप को हाथ में पकड़ लिया था ।
सांप को ब्रायन ने जोर से खींचा ।
उसने सोचा कि वह उसे हाथ से दबाकर मार डालेगा ।
लेकिन सांप तो दलदल से बाहर निकलता आ रहा था ।
वह बहुत लंबा सांप था । ब्रायन ने डरकर उसे छोड़ दिया और मुड़कर भागना चाहा ।
लेकिन सांप अपने पूरे आकार में दलदल से बाहर आ गया था ।
वह ब्रायन पर एक पहाड़ की तरह छा गया । वह सांप बड़ा विशाल था ।
उसके कई सिर भी थे । फिर देखते - ही - देखते ब्रायन के सामने दस सिरों वाला सांप खड़ा था , जिसका शरीर ड्रैगन जैसा था ।
उससे बचना असंभव था । सांप तो दिखने में ही बहुत भयंकर लग रहा था ।
उस सांप को देखकर ब्रायन की हालत खराब हो गई ।
वह बेहोश होने ही वाला था कि उसकी निगाह सांप के गर्दन के नरम हिस्से
पर चली गई । वह सबसे मुलायम हिस्सा लग रहा था ।
उसने सांप पर पूरी ताकत से ठोकर दे मारी । सर्प - ड्रैगन दर्द के मारे कराह उठा ।
चाहा , ब्रायन को सांप की कमजोरी मालूम हो गई थी ।
वह लगातार उसकी गर्दन पर वार करता चला गया ।
सांप ने कई बार उसे डसना लेकिन ब्रायन ने हर बार अपने - आपको बचा लिया ।
शीघ्र ही वह विशालकाय सांप दर्द से छटपटाता हुआ दलदल में जा गिरा ।
उसके गिरते ही सारे फूल मुरझा गए । दलदल का पानी भी सूख गया ।
फिर उस जगह एक सुंदर बाग दिखाई देने लगा , जिसमें सुगंधित फूलों के पौधे तथा स्वादिष्ट फलों के पेड़ लगे थे ।
यह देखकर ब्रायन हैरान रह गया ।
उसने बहादुरी से रहस्यमय दलदल का आतंक मिटा दिया था ।