मीरा और एलन किसी शहर के पहाड़ों पर स्की करने जा रहे थे ।
वे दोनों बहुत खुश थे ।
मीरा ने कहा , " हम जीवन में पहली बार बर्फ देखेंगे ।
सचमुच हमें कितना मजा आएगा ।
” एलन ने हामी भरी ।
वह बर्फीले पहाड़ों पर स्की करने का मार्ग देख रहा था ।
मीरा और एलन ने अपना सामान होटल के कमरे में रखा , फिर तुरंत बर्फीली ढलानों वाले पहाड़ पर चले गए ।
जब वे वहां पहुंचे , तो पता चला कि ढलानों को स्कीइंग के लिए बंद कर दिया गया है ।
गाइड ने बताया कि ढलानों पर कई जगह से बर्फ पिघल चुकी है , इसलिए उस जगह स्की करना खतरे से खाली नहीं है ।
एक बार बर्फ पड़ने के बाद ही दोबारा स्की चालू हो सकती है ।
एलन और मीरा उदास हो गए ।
वे दोनों पहाड़ों की सैर और के लिए चल दिए ।
यह एक सुंदर दिन था सूरज बड़ी तेजी से चमक रहा था ।
पहाड़ों पर घूमने के दौरान उन्हें पेड़ों के पीछे एक झील दिखाई दी ।
एलन ने कहा , " मीरा , देखो ! कितना सुंदर और प्यारा दृश्य
थोड़ी देर बाद वे दोनों झील के पास पहुंचे और वहीं घास पर लेटकर आराम करने लगे ।
मीरा भी बहुत थक गई थी । शीघ्र ही उन्हें नींद आ गई ।
फिर एक सीटी की आवाज सुनकर उनकी नींद टूट गई , लेकिन उन्होंने इस ओर अधिक ध्यान नहीं दिया ।
सीटी की आवाज आनी बंद नहीं हुई ।
वे जिस ओर जाते , वहीं सीटी की आवाज आने लगती ।
जब वे रुकते , तो सीटी की आवाज आनी बंद हो जाती ।
जब वे चलने लगते , तो पुनः सीटी की आवाज गूंजने लगती ।
यह देखकर मीरा और एलन हैरान हो गए ।
उनकी समझ में नहीं आ रहा था कि सीटी कौन बजा रहा है ।
क्योंकि इधर - उधर नजरें दौड़ाने पर उन्हें कोई व्यक्ति सीटी बजाता नहीं दिखाई देता था ।
एलन और मीरा ने निश्चय किया कि वे सीटी की आवाज का रहस्य जानकर रहेंगे ।
फिर वे दोनों सीटी बजाने वाले को ढूंढ़ने लगे ।
वहीं झाड़ियों के पीछे एक विशालकाय हरा दैत्य छिपा था , जिसकी केवल एक आंख थी ।
लेकिन उसके दांत बहुत बड़े - बड़े थे ।
मीरा और एलन उसे देखकर डर गए ।
वह उन दोनों को ही घूर रहा था ।
वे दोनों जानते थे कि उस जगह से भागना बेकार है ।
दैत्य एक मिनट में उन्हें पकड़ लेगा ।
अतः उन्हें अपने बचाव का उपाय करना था या राक्षस को जान से मारना था ।
उन्होंने डरने के बजाय दिमाग से काम लिया और अचानक उन्हें एक तरकीब सूझ गई ।
एलन दैत्य के दाईं ओर चला गया और मीरा उसके बाईं ओर पहुंच गई ।
दैत्य की समझ में कुछ नहीं आया कि वे लोग उसके दोनों ओर क्यों आ गए थे ।
दैत्य सोच रहा था कि वह किस और से उन्हें पकड़े ।
मीरा और एलन को पूरा विश्वास था कि उनकी तरकीब बेकार नहीं जाएगी ।
कठिन समय में चतुराई ही काम आती है और वही उनके लिए सबसे बड़ी ताकत बन जाती है ।
इसके बाद दोनों ने एक साथ तीन तक गिना और दैत्य की ओर दौड़े ।
फिर वे उस पर मुक्के बरसाने लगे । दैत्य बहुत बड़ा और धीमी गति वाला था ।
जब वह एलन को पकड़ने के लिए मुड़ता , तो मीरा उस पर मुक्के मारने लगती ।
जब वह मीरा की ओर झपटता , तो एलन मुक्के जड़ने लगता ।
शीघ्र ही दैत्य घायल होकर चिल्लाने लगा । वह कराहते हुए वहां से भाग गया ।
एलन और मीरा ने चैन की सांस ली । वे अपने होटल पहुंचे और पेट भरकर खाना खाया ।
भले ही उन्हें स्की करने को नहीं मिली , लेकिन आज उनके पास एक ऐसा रोमांचक कारनामा था , जिसके बारे में रात भर बातें की जा सकती थीं ।