किसी राज्य में एक राजा शासन करता था ।
राजा के पास सेवा का एक बड़ा सुंदर बाग था ।
उसने अपने बाग पर जादू कर रखा था , ताकि कोई भी मनुष्य पेड़ों पर लगा सेब न खा सके ।
जो व्यक्ति उन सेवों को छूता , वह धरती के नीचे चला जाता ।
उस राजा की तीन बेटियां थीं ।
उन्होंने सोचा कि उन पर उस जादू का कोई असर नहीं होगा ।
मगर जैसे ही उन्होंने सेबों को हुआ , वे धरती के नीचे चली गईं ।
राजा को इस बारे में कुछ पता नहीं चला ।
उसने उनकी बहुत खोज करवाई , लेकिन तीनों राजकुमारियों के बारे में कोई कुछ नहीं जानता था ।
राजा ने ऐलान करवा दिया कि जो भी व्यक्ति उसकी बेटियों को खोज कर लाएगा , उनमें से एक के साथ उसका विवाह करा दिया जाएगा ।
बहुत से लोग राजकुमारियों की खोज में जुट गए ।
उसी राज्य में तीन शिकारी भाई भी रहते थे ।
उन्होंने तय किया कि वे राजकुमारियों को अवश्य ढूंढ निकालेंगे ।
फिर वे जंगल में बने एक खाली किले में जाकर रहने लगे ।
सबसे बड़ा भाई वहीं ठहरा और बाकी दो भाई राजकुमारियों को खोजने चले गए ।
बड़े भाई ने बहुत - सा खाना मंगवाया ।
जब वह खाना खाने लगा , छोटे बौने ने आकर अपना हिस्सा मांगा ।
लेकिन बड़े भाई ने उसे झिड़की तो एक देकर भगा दिया ।
अगले दिन किले में दूसरे भाई के रुकने की बारी थी , अतः बाकी दोनों भाई राजकुमारियों की खोज में चले गए ।
फिर दूसरे भाई के साथ भी वही हुआ ।
उसके खाना खाते समय बौने ने आकर उससे अपना हिस्सा मांगा , लेकिन उसने भी उसे डांटकर भगा दिया ।
तीसरे दिन सबसे छोटे भाई हैंस को किले में ठहरना था ।
जब बौने ने उससे खाना मांगा , तो उसने उसे बड़े प्यार से बिठाकर खाना खिलाया ।
ऐसे में बौना बहुत खुश हुआ और बोला कि वह धरती के नीचे रहने वाले अपने भाइयों की मदद लेगा ।
वे लोग मिलकर राजकुमारियों को खोज निकालेंगे ।
इसके बाद उसने हैंस को एक घंटी और तलवार दी तथा उसे एक कुएं के पास ले गया ।
फिर उसे एक बाल्टी देते हुए नीचे जाने को कहा ।
बौना बोला , " तीनों राजकुमारी नीचे एक कमरे में हैं ।
वे उस ड्रैगन के बाल संवारती हैं , जो उनकी रखवाली कर रहा है ।
तुम जाकर उसका सिर काट देना और उन्हें बचा लेना ।
लेकिन अपने जलनखोर भाइयों से बचकर रहना ।
" हैंस ने अपने भाइयों को सब कुछ बता दिया , लेकिन बौने की चेतावनी नहीं बताई ।
अगले दिन बड़े भाई ने कुएं में जाने की इच्छा जताई , लेकिन
थोड़ा - सा अंदर जाते ही वह डर गया ।
फिर उसने घंटी बजाई और उसे ऊपर खींच लिया गया ।
दूसरे भाई के साथ भी यहां हुआ ।
लेकिन हँस आराम से नीचे चला गया और अपना काम सफलतापूर्वक निपटाया ।
तीनों राजकुमारियां आजाद हो गई ।
उसने घंटी बजाई और राजकुमारियों को बाल्टी में बिठा दिया ।
दोनों भाइयों ने उन्हें कुएं से बाहर खींच लिया ।
हैंस को बौने की चेतावनी याद थी ।
अपनी बारी आने पर उसने बाल्टी में भारी पत्थर डालकर भेज दिया ।
हँस के भाई नहीं चाहते थे कि वह बाहर आए ।
उन्होंने सोचा कि अब हँस बाहर आ रहा होगा , इसलिए बीच रास्ते में ही रस्सी काट दी ।
बाल्टी कुएं में गिर गई और उन्हें लगा कि उनका भाई मर गया ।
वे तीनों राजकुमारियों को राजा के पास ले गए , ताकि अपना इनाम ले सकें ।
इधर हैंस नीचे के कमरों में अपनी जान बचाने का उपाय कर रहा था ।
तभी उसे दीवार पर टंगी एक बांसुरी दिखाई दी ।
उसे बजाने से सारे बौने उसके पास आ गए ।
उन्होंने उसे कुएं से निकालकर महल में पहुंचा दिया ।
तीनों राजकुमारियों ने राजा को बताया कि उनकी जान तो हैंस ने बचाई थी ।
यह सुनकर राजा ने दोनों बड़े भाइयों को हमेशा के लिए राज्य से निकाल दिया ।
फिर हैंस की शादी छोटी राजकुमारी से हो गई ।