ग्रेस को सभी लोग ' मैजिक ' कहकर बुलाते थे ।
लेकिन उसका यह नाम कैसे पड़ा , यह कोई नहीं जानता था ।
मैजिक बहुत दयालु लड़की थी ।
वह हर किसी की मदद करने के लिए सदैव तैयार रहती थी ।
एक दिन उसे भूगोल की परीक्षा के लिए तैयारी करनी थी ।
लेकिन घर में इतने सारे काम निकल आए कि वह पढ़ाई नहीं कर सकी ।
मैजिक की मम्मी चाहती थीं कि वह अपने छोटे भाई चार्ली का ध्यान रखे ।
फिर मैजिक ने चार्ली को संभाला , क्योंकि मां को कुछ जरूरी काम करना था ।
वह चार्ली को उसके प्रिय गाने सुनाती रही ।
इस बीच उसे किताब की ओर देखने का भी समय नहीं मिला ।
जब मम्मी जरूरी काम करके वापस आई , तो चाली उनके पास चला गया और मैजिक ने भूगोल की अपनी किताब खोली ।
अभी उसने पहला पन्ना ही पढ़ा था कि मां ने उसे पुकारा , “ मैजिक ! देखो , गली की बुढ़िया धोबिन कुएं से भारी बाल्टी उठाकर ला रही है ।
उससे तो चला ही नहीं जा रहा है । क्या तुम जाकर उसकी मदद कर दोगी ? "
मैजिक जल्दी से बुढ़िया घोबिन की सहायता करने भागी ।
जब वह घर वापस आई , तो काफी रात हो चुकी थी ।
घर में लाइट नहीं थी ।
इसलिए वह भूगोल की परीक्षा की तैयारी न कर सकी ।
मजबूरन उसे रात का खाना खाकर बिस्तर पर जाना पड़ा ।
उसने इस उम्मीद से किताब को तकिये के नीचे रख लिया कि शायद कोई जानकारी दिमाग में आ जाए ।
उसने अपने एक दोस्त से सुन रखा था कि अगर किताब को तकिये के नीचे रखकर सोया जाए , तो इससे मदद मिल सकती है ।
अचानक किताब हिली और उसमें से कोआला भालू बाहर आ गया ।
वह आस्ट्रेलिया के कैनबरा शहर से आया था ।
उसने मैजिक को अपने शहर के बारे में बताया ।
ब्रूसेल्स से आए एक मुर्गे ने उसे बताया कि बेल्जियन तट के साथ चलने वाली ट्राम संसार की सबसे बड़ी ट्राम है ।
जल्द ही मैजिक एक घोड़े पर बैठकर कनाडा में घूम रही थी ।
घोड़ा उसे नेटिव अमेरिकी कबीले वालों के बारे में बता रहा उसे ब्रिटेन के घोड़े के बारे में बताने लगा । संसार के
था । फिर एक मुर्गा कई हिस्सों से आए
जानवरों ने उसे अपने देशों के बारे में बताया ।
मैजिक की समझ में नहीं आ रहा था कि वह सो रही थी या कोई सपना देख रही थी ।
अचानक उसने पाया कि सारे जानवर गायब हो गए थे ।
वह चार्ली के साथ आसमान की सैर कर रही थी , जो अब बड़ा हो गया था ।
वे पहाड़ों , जंगलों और रेगिस्तानों के ऊपर से उड़ते गए ।
चार्ली ने कहा , " एक दिन तुम मैजिक ।
" बहुत खोजी और अमीर बनोगी , तभी अचानक मैजिक उठ बैठी ।
उसकी समझ में आ गया कि वह अभी तक सपना देख रही थी ।
लेकिन उसे सपने के बारे में ज्यादा याद नहीं था ।
स्कूल जाने का समय हो गया था ।
जब मैजिक स्कूल जाने लगी , तो उसने भूगोल की किताब खोलकर उस पर एक नजर डाली ।
ये क्या ! उसे तो वह सब कुछ याद था , जो उसमें लिखा था ।
सारे जानवरों ने उसे जो जानकारी दी , वह किताब के पाठों में दर्ज थी ।
तभी बुढ़िया धोबिन खिड़की से गुजरी और मैजिक को देखकर बोली , “ मैजिक ! भगवान करे , तुम्हारे सारे सपने सच हो जाएं ।
" और क्या तुम जानते हो , उस दिन मैजिक को भूगोल की परीक्षा में कक्षा में सबसे अधिक अंक मिले ।
ध