प्रिया एक अमीर और सुंदर लड़की थी,
उसके पास पहनने के लिए ढेर सारे सुंदर कपड़े थे।
लेकिन उसका मन किसी भी कपडे से बहुत जल्दी भर जाता था।
दो-चार बार पहनकर ही वह अपने सुंदर-सुंदर कपडे भी फेंक देती थी।
उसको किसी भी चीज़ की कीमत का अहसास नहीं था।
खाना भी वह आधा खाती थी और आधा मेज़ पर ही छोड देती थी।
उसके घर में एक नौकरानी थी-सुमन।
सुमन एक बहुत ही समझदार लड़को थी।
वह पूरा दिन प्रिया का सामान सम्हालकर र॑खती रहती थी।
जो खाना प्रिया मेज पर छोड़ देती थी, उसमें से कुछ वह खा लेती थी और कुछ गरीब बच्चों को दे देती थी।
जो कपडे प्रिया फेंक देती थी, उन्हें सुमन अपने लिए रख लेती थी।
उनसे वह अपने लिए अच्छी-अच्छी पोशाकें सिल लेती थी।
एक दिन प्रिया से मिलने के लिए एक युवक आया।
उसने प्रिया को उसको एक मित्र के यहाँ देखा था।
प्रिया उसे अच्छी लगी।
इसीलिए वह प्रिया के माता-पिता से मिलकर बात करने आया था।
बह प्रिया से विवाह करना चाहता था।
उस युवक ने अपना नाम समीर बताया।
समीर एक सभ्य और अच्छा लड़का था।
प्रिया के माता-पिता को वह पसंद था। उन्होंने समीर को आदर से बैठाया और सुमन से चाय लाने को कहा।
सुमन जब चाय लेकर आई तो उसने एक बहुत ही सुंदर पोशाक पहनी हुई थी।
यह पोशाक उसने प्रिया की पुरानी पोशाकों से बनाई थी।
उस पोशाक में सुमन बहुत ही अच्छी लग रही थी।
प्रिया ने जब सुमन को देखा तो समीर से बोली, 'ये हमारी नौकरानी है-सुमन। मेरे पुराने कपडे पहनकर अपने आपको बहुत सुंदर समझ रही है।'
समीर ने देखा कि सुमन की पोशाक कहीं से भी पुरानी नहीं लग रही थी।
उसने प्रिया से पूछा, 'तुम ऐसा क्यों कह रही हो ?
यह पोशाक तो एकदम नई है।
तब प्रिया ने उसे बताया कि उसका मन जब किसी कपड़े से भर जाता है तो वह उसे फेंक देती है।
सुमन बस वही पुराने कपडे पहनती है।
उसके पुराने कपड़ों को जोड़कर अपने लिए पोशाकें बनाती रहती है।
कभी-कभी तो मेरा जूठा खाना तक बाहर के गंदे बच्चों को खिला देती है।
बेचारी के पास नई चीज़ों के लिए पैसे नहीं हैं न!'
समीर ने महसूस किया कि सुमन एक बहुत समझदार और दूरदर्शी छः हर कै लड॒की है।
जबकि प्रिया एकदम बिगड़ी हुई और ख़र्चीली।
उसने प्रिया के माता- पिता से कहा, आपकी बेटी बहुत सुंदर है, लेकिन घर सम्हालने के लिए जो गुण होने चाहिए वह उसमें नहीं है।
सुमन में ये सभी गुण हैं, इसीलिए मैं प्रिया से नहीं बल्कि सुमन से विवाह करना चाहता हूँ।'
प्रिया के माता-पिता का दुःख तो हुआ लेकिन वे सुमन के लिए खुश थे ।
वे जानते थे कि सुमन कितनी अच्छी है।
प्रिया को यह बात इतनी बुरी लगी कि ठसने अपने-आपको पूरी तरह बदल ' डाला।
कुछ दिनों के बाद समीर फिर प्रिया के घर आया।
सुमन ने उसे बताया कि प्रिया बदल गई है।
समीर ने प्रिया से कहा, प्रिया, मैं तो सचमुच सिर्फ तुम्हें पसंद करता हूँ।
सुमन से विवाह की बात तो बस एक नाटक था, जो हम सबने मिलकर किया था, तुम्हें बदलने के लिए।
हम चाहते थे कि तुम्हें अपनी गुलती का अहसास हो।
मैं खुश हूँ कि तुम बदल गई हो।
अब बताओ, तुम मुझसे विवाह करोगी ?'
प्रिया खड़ी-खड़ी शरमा रही थी और सुमन दोनों को देखकर बहुत खुश थी।