युद्ध

Child Story In Hindi - Bal Kahani

एक बार एक भालू और एक कठफोड़वे के बीच लड़ाई हो गई।

बात इतनी बिगड़ गई कि उन्होंने युद्ध का ऐलान कर दिया।

सारे जानवर भालू को तरफ थे और सारे पक्षी और कीडे-मकोड़े कठफोड़वे की तरफ।

कठफोड्वे ने अपने एक गुप्तचर मच्छर को जानवरों के पास भेजा, चुपके से यह पता लगाने के लिए कि वहाँ क्‍या चल रहा है।

मच्छर छिपकर जानवरों की बातें सुनने लगा।

जानवरों के दल की सरदार एक लोमड़ी थी। वह अपने साथियों को समझा रही थी-

“मेरी लाल पूँछ तुम सबको दूर से ही नज़र आ जाती है।

इसीलिए मैं तुम्हें संकेत देने के लिए अपनी पूँछ का इस्तेमाल करूँगी।

जब मैं अपनी पूँछ को हवा में सीधा खड़ा करूँ तो समझना कि रास्ता साफ है और आगे बढ़ते रहना।

और अगर मैं पूँछ को हिलाऊँ तो समझ लेना कि ख़तरा है और हम पूरी तरह घिर चुके हैं।

ऐसी स्थिति में तुम हथियार डाल देना और हार मान लेना।' सब जानवरों ने एक साथ कहा, “ठीक है।'

मच्छर ये ख़बर लेकर वापिस अपने साथियों के पास पहुंचा। उसने सबको लोमडी की योजना बताई।

फिर सब कीडों और पक्षियों ने एक और योजना बनाई।

अगले दिन सुबह युद्ध शुरू हुआ। जानवर चीख़ते-चिंघाड़ते हुए आगे बढ़ रहे थे ओर कीडे अपने पंखों से ज़्ञ.. की तेज़ आवाज़ निकाल रहे थे। पक्षियों के शोर से पूरा आकाश गूँज रहा था।

लोमड़ी सबसे आगे आई। सब जानवर उनकी पूँछ देख रहे थे। पूँछ खड़ी हुई थी और जानवर आगे बढ़ते जा रहे थे।

जब लोमडी थोड़ी आगे निकल गई तो कठफोड्वे ने एक ततैया को उसके पास भेजा।

ततैया ने लोमड़ी की पूँछ पर डंक मारना शुरू कर दिया। लोमड़ी को बहुत दर्द हो रहा था।

लेकिन वह अपनी पूँछ को सीधा रखने की पूरी कोशिश कर रही थी।

अपने साथियों को संकेत देने के लिए उसे ऐसा करना पड़ा।

आखिरकार ये दर्द उससे सहन नहीं हुआ और उसने पूँछ हिलाई, ततैये को भगाने के लिए।

जानवरों ने दूर से देखा कि लोमडी पूँछ हिला रही है।

उन्होंने सोचा कि ख़तरा है और हार मानकर वापिस लौट गए।

लोमडी बेचारी दुश्मनों के बीच अकेली पड़ गई। चारों तरफ से दुश्मनों को आता देख वह भी घबराकर भागी।

इस तरह अपनी बुद्धिमानी से छोटे-छोटे पक्षियों और कीडों ने बडे-बडे जानवरों को हरा दिया।