शिवशंकर श्रीनिवास मैथिली के महान कहानीकार है । शिवशंकर जी की कहानियों का संवेदना-पक्ष, मानवीय अंतर्सबंध, मानवता की पक्षधरता, सहजता पाठकों में आकर्षण पैदा करती है । उनका कहना है कि जो हमारे समाज का जीवन है, वही हमारी संस्कृति है और हमें इसी जीवन की कहानी लिखनी चाहिए। यहाँ मैथिली के कहानीकार शिवशंकर श्रीनिवास कुछ प्रमुख कहानियों का हिंदी में अनुवाद किया हुआ कहानी का संग्रह है। इन कहानियों में मुख्यतः पारिवारिक संबंधों के अनेक आयामों को रूपायित किया गया है। इनमें लगाव-अलगाव, प्रेम और विरक्ति का ढंढ चलता रहता है।