Shivashankar Srinivas

Shivashankar Srinivas Story In Hindi

शिवशंकर श्रीनिवास की कहानियाँ

शिवशंकर श्रीनिवास मैथिली के महान कहानीकार है । शिवशंकर जी की कहानियों का संवेदना-पक्ष, मानवीय अंतर्सबंध, मानवता की पक्षधरता, सहजता पाठकों में आकर्षण पैदा करती है । उनका कहना है कि जो हमारे समाज का जीवन है, वही हमारी संस्कृति है और हमें इसी जीवन की कहानी लिखनी चाहिए। यहाँ मैथिली के कहानीकार शिवशंकर श्रीनिवास कुछ प्रमुख कहानियों का हिंदी में अनुवाद किया हुआ कहानी का संग्रह है। इन कहानियों में मुख्यतः पारिवारिक संबंधों के अनेक आयामों को रूपायित किया गया है। इनमें लगाव-अलगाव, प्रेम और विरक्ति का ढंढ चलता रहता है।

  1. दादी
  2. रुमाल
  3. जमुनिया धार
  4. अपना घर
  5. मनुष्य नदी है
  6. मिट्टी
  7. नदी नहीं उफनी
  8. फर्क
  9. गाछ-पात
  10. अनुराग
  11. सिनुरहार
  12. बदलता रूप
  13. गाँव का अंतिम आदमी
  14. गुण-कथा
  15. आदमी आदमी है, परिंदा नहीं