विनम्रता के बिना आत्मविश्वास अहंकार बन जाता है ।
विनम्रता सारी खूबियों की बुनियाद है । यह आदमी की महानता को दर्शाती है ।
विनम्रता का अर्थ अपनी प्रतिष्ठा घटा कर कद को छोटा करना नहीं है । सच्ची विनम्रता लोगों को आकर्षित करती है, लेकिन बनावटी विनम्रता दूसरों को हमसे परे धकेलती है ।