सुख देने से ही सुख मिलता है

जैसा बीज बोता है वैसा ही फल पाता है । ऐसा कुदरत का नियम है । सुख को बाँटना चाहिए । जैसे फूल के साथ कांटा भी होता है । कांटा फूल की रक्षा के लिए होता है । अगर कोई बुराई भी करता है तो भी धैर्य से काम करना चाहिए । कई बार कई जगह ऐसा भी लिखा है " नेकी कर जूते खा, मैंने खाये तू भी खा । " कुछ लोगों का ऐसा मानना भी है । हो सकता है किसी को धोखा हुआ हो । हर धोखे के पीछे इन्सान की अपनी कमजोरी होती है या आलस होता है । कहावत असली यही है - " नेकी कर कुएं में डाल " नेकी करके उसे भूल जा । गन्दे आदमी की तरफ मत ध्यान दे । हर तरफ के इन्सान दुनिया में हैं । कुछ अच्छे और कुछ बुरे ।

कुदरत ने इन्सान को ईमानदार ही बनाया है । जब कोई अच्छा काम देखता है उसे अच्छा लगता है ।

जब गर्मी में ठण्डा पानी किसी प्याऊ से पीता है एक बार उसके मन में ध्यान आता है कि रब के बन्दे ने यह पानी का प्याऊ लगाया है ।

काम में भी ऐसा ही होता है । अच्छाई देखकर इन्सान का मन पिघल जाता है ।

उसका मन भी करता है कि मैं भी कुछ जरूर करुं ।

खासकर जब इन्सान बड़ी उम्र का होता है तो ईश्वर की बहुत याद आती है, क्योंकि एक समय बाद उसे हर हालत में जाना होता है ।

चाहे राजा हो या रंक, सब को सफर करना होता है । किसी का सफर आसान होता है । किसी का मुश्किल होता है ।

करना सब को पड़ता है । कभी-कभी इन्सान सोचता है कि मैंने किसी का बुरा नहीं किया, जितना भला हो सकता किया ।

यही सोच बार-बार उसे तसल्ली देती है । दिया हुआ सुख मरहम का काम करता है ।

इसलिए इन्सान तू जाग, देख तू कुछ कर सकता है तो जरूर कर । सुख न भी दे, मगर दुःख भी किसी को मत दे । यह भी एक सूत्र है ।

जब कोई चीज किसी को दी जाती है तो मन में सन्तोष उतपन्न होता है ।

सन्तोष का दूसरा नाम सुख है । दोनों सगे भाइयों की तरह हैं ।

पहले सन्तोष होता है फिर सुख का अनुभव होता है । दिल में किसी चीज की चाह होती है तो दिल में उस के प्रति लगाव तंग करता है ।

वो दुःख का कारण बनता है । सब चीजें सब के पास नहीं होती हैं ।

कुल मिलाकर देने से ही मन में सकून मिलता है । जब इन्सान बुढ़ापे की ओर बढ़ता है तो दिया हुआ बहुत याद आता है ।

मन में सन्तोष भी होता है । अगर किसी को कोई चीज देनी है तो देने से भी ज्यादा ली हुई चीज की याद आती है और कोशिश करता है कि वापस क्र दूं ।

फिर टाइम निकल चुका होता है करने की इच्छा भी होती है, मगर होता कुछ नहीं । दिया और किसी को जाता है । लिया किसी और से जाता है । इसलिए देना-लेना बराबरी नहीं होता ।