इतने मजबूत बनिए कि आपके मन की शांति को कोई भंग न कर सके। हर मिलने वाले आदमी से सेहत, खुशी और समृद्धि के बारे में बात करें।
अपने सभी दोस्तों को अहसास कराएँ कि हम उनकी खूबियों और मजबूतियों की कदर करते हैं।
हर चीज के केवल उजले पहलू को देखें। केवल अच्छी से अच्छी बातें सोचें, केवल अच्छे से अच्छे नतीजों के लिए काम करें और केवल अच्छे से अच्छे नतीजों की उम्मीद करें।
बीते दिनों की गलतियों को भूल जाएँ और आने वाले दिनों से ज्यादा बड़ी कामयाबियाँ हासिल करने के लिए आगे बढ़ें।
हर आदमी का मुस्करा कर स्वागत करें।
अपने को बेहतर बनाने में इतना वक्त लगाएँ कि दूसरों की आलोचना करने के लिए हमारे पास वक्त ही न बचे। इतने बड़े बनें कि चिंता छू न सके और इतने अच्छे बनें कि गुस्सा आए ही नहीं।