इस संसार चक्र को जरूर समझना चाहिए । बीता हुआ कल भूतकाल जिसे कहते हैं, उस काल से शिक्षा लेनी चाहिए ।
वो हम को कई चीजों की जानकारी दे सकता है । जो बीते हुए काल में गल्तियां हुई हों उसे हम आगे न करें ।
ऐसा विचार करना चाहिए । जो हमारे पूर्वजों ने अच्छे काम किये हैं ।
उन्हें दोहराना चाहिए भूतकाल शिक्षा का समय होता है ।
हर इन्सान को भूतकाल को याद रखना चाहिए । संसार को शिक्षा देने वाला भूतकाल ही है ।
वर्तमान काल जिसमें हम जी रहे हैं । आज कोई ऐसा काम न करें जिससे आने वाला कल विपत्ति लेकर आये ।
ऐसा विचार करना चाहिए । आज को जितना अच्छा बना सकें, बनाना चाहिए ।
जिसका आज अच्छा होगा उसका कल भी अच्छा होगा । ऐसा महापुरषों का मानना है ।
जो आज बोओगे वही कल काट सकोगे । ऐसा ही संसार का विधान है ।
कहते हैं "बोया पेड़ बबूल का आम कहा से होय " वाली कहावत सही है ।
कई लोग आने वाले कल की परवाह ही नहीं करते ।
जो वक्त को नहीं समझता उसे वक्त रुला देता हैं । वक्त दुनिया में अनमोल है ।
वक्त की कीमत दुनिया की हर चीज से भी महंगी है ।
एक सैकण्ड भी वापस नहीं आ सकता ।
आज का काम कल पर मत डालो उसको निपटाना ही सुखदायी है और तभी आने वाला कल ठीक होगा ।