टेलीफोन पर प्रेत से बातचीत

क्या कोई प्रेत से फोन पर बात कर सकता है ?

किंतु यह सत्य है कि सिने अभिनेत्री इदा लूपिनो ने टेलीफोन पर एक प्रेत से बातचीत की थी।

वह प्रेत उसके पिता के किसी मित्र का था।

उस प्रेत ने ढेर सारी आत्मीय बातें अभिनेत्री से की थीं। अभिनेता जेम्स कैग्ने के स्वर्गीय पिता नें भी एक बार उसे बहुत बड़ी कार- दुर्घटना से बचा लिया था।

हॉलीवुड में एक मकान और है ज्यां हार्लो का, जो 1353 क्लब व्यू ड्राइव पर स्थित है।

ज्यां हा्लों के लगभग सारे बाल सफेद थे जो एक तरह से उसे अलग व्यक्तित्व प्रदान करते थे।

वह अनेक फिल्मों की नायिका रह चुकी है। फिल्म- प्रेमियों ने तो उसे 1930 की मशहूर सेक्स के प्रतीक के रूप में माना है। उसने पाल बर्न से, 1934 में दूसरी शादी की थी, यद्यपि बर्न उम्र में उससे दोगुना था।

हार्लो को . अपने पिता से बेहद लगाव था, इसलिए पूरी उम्र पिता के प्रभाव से मुक्त नहीं हो पाई। बर्न से शादी करने के पीछे शायद यही प्रेरणा रही हो।

लेकिन दो महीने बाद ही बर्न ने प्वाइंट 38 एमएम की पिस्तौल से गोली मारकर आत्महत्या कर ली।

उसका मृत शरीर, अभिनेत्री के प्रिय इत्र 'मिस्तौकु' से महक उठा था, क्योंकि इसके ड्रेसिंग टेबल में लगे आदमकद आइने के सामने खड़े होकर, बर्न ने अपने आप को शूट किया था।

इसके बाद ज्यां ने तीसरी शादी एक छायाकार से की थी। यह संबंध भी लगभग आठ महीने तक चला।

उसकी अंतिम प्रणयलीला विलियम पावेल के साथ जीवन के अंतिम दिनों तक वली।

उसकी मृत्यु मात्र 20 साल की उम्र में किडनी की किसी भयंकर बीमारी से हो गई ।

तब से लोगों ने उसके कमरे से उसके प्रिय इत्र 'मिस्तौकु' की सुगंध को महसूस किया है, या कभी-कभी--' बचाओ- बचाओ ' की आवाजें सुनी हैं।

इसे सुनकर कत्ते भौंकने लगते हैं, तथा कमरे की रोशनी खुद-ब-खुद जलने और बुझने दनती है।