एक सुनसान फॉर्म स्थित घर में दो बनहें अकेली सो रही थी।
तब एक सैनिक की रूह उनके शयन-कक्ष में घुस आई। उसने सोती हुई एक लड़की के मुँह पर चपत लगाकर उन्हें आतंकित कर दिया।
सोलह वर्षीय शीना डॉनस का विश्वास था कि अपनी बहन को बचाने के लिए उसने प्रेत को कुपित कर दिया है।
डॉनस परिवार मूलतः यार्कसॉट का रहने वाला था।
छियालीस वर्षीय निकोलस डॉनस के आयन नाम का एक पुत्र और उससे छोटी शीना एवं ऐम्या दो पुत्रियां थी।
इस परिवार को अत्यंत हर्ष हुआ, जब वे गाँव के फॉर्म स्थित नए मकान में आए।
अक्टूबर, में शीना को लगा कि घर में स्वजन के अतिरिक्त भी एक प्राणी मौजूद रहता है।
शीघ्र ही दस वर्षीय ऐम्या एवं उसकी मम्मी ऐसा ही महसूस किया।
एक दिन एक मेहमान ने उनको बताया कि वह एक ऐसे व्यक्ति से यहाँ मिल चूका है, जो फौजी वर्दी में था।
यही नहीं डॉनस-परिवार का वफादार कुत्ता भी उस कमरे में नहीं जाता था, जिसमें यह घटना घटी थी।
एक रात तीन बजे
शीना गरम सांसों के स्पर्श से जाग गई।
इसके दो सप्ताह पश्चात उसकी मम्मी को भी कुछ आवाजें सुनकर सदमा-सा पहुंचा था।
ऐम्या ने अपने माता-पिता को बताया कि वह रोज तीन बजे जाग जाती है और अपने पेट पर अनुभव करती है। एक बड़ी छाया-सी उसके शयनकक्ष में घूमती रहती है।
कुछ रातों के उपरांत उसने हवा में उड़ती हुई एक पुस्तक देखि। इससे ऐम्या बेहद डर गई। उसने अपनी मम्मी से कहा, वह अकेली में एक भयावह आदमी से डरती है।
यह गतिविधियाँ कुछ समय के बाद रुक गई, क्यूंकि डॉनस-परिवार ने उस भुतहे कमरे में जाना छोड़ दिया था।
कुछ समय उपरांत दोनों लड़कियों को एक साथ सुलाना भी शुरू कर दिए, ताकि वे डरे नहीं।
परन्तु इस पर भी हर रात तीन बजे ऐम्या की नींद टूट जाती। वह अपनी छाती पर वजन अनुभव करती और भयभीत होकर चीख उठती।
तब डॉनस-परिवार लिबरल कैथोलिक चर्च के पुजारी रेवरेंट जोहन को भूत भगाने के लिए बुलाया।
पुजारी ने दो घंटे के विविध कठिन क्रिया-कलापों के बाद बताया कि हूँ ऐसे आदमी की रूह का सामना कर रहे है, जो लगभग सौ वर्ष पूर्व मरा था। मैं दुःसाध्य प्रयासों से इस रूह को बंदी बना रहा हूँ।
झाड़-फूंक के बाद फॉर्म स्थित उस घर का वातावरण सुखद हो गया,म जहाँ लड़कियाँ पुनः गहरी नींद सो सकती थी।